मूसेवाला मर्डर केस : गैंगस्टर लॉरेंस बोला फिरौती का धंधा कब गैंगवार में बदला पता ही नहीं चला

मूसेवाला मर्डर केस : गैंगस्टर लॉरेंस बोला फिरौती का धंधा कब गैंगवार में बदला पता ही नहीं चला
(एस. सिंह) चंडीगढ़. सिद्धू मूसेवाला के कत्ल केस में दिल्ली से लाए गए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पंजाब पुलिस की पूछताछ जारी है. इस बीच उसने अपनी जिंदगी और ग्रुप के बारे में खुलासा किया है कि वह और उसका ग्रुप पहले सिर्फ फिरौती का काम करता था. उनके टारगेट पर कभी कोई एक व्यक्ति नहीं रहा. उसने पुलिस से कहा कि फिरौती का धंधा कब गैंगवार में बदल गया उसे पता ही नहीं चला. बिश्नोई ने कहा कि शुरुआती दौर में पंजाबी पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की बड़ी हस्तियां उसके ग्रुप के निशाने पर रहीं. ज्यादा से ज्यादा पैसों की वसूली के लिए उनका ग्रुप बड़ी हस्तियों के फेसबुक अकाउंट ट्रैक करता था, इसके बाद यह तय किया जाता था कि किस कलाकार से कितनी फिरौती वसूल करनी है. इसमें किसी तरह की रंजिश की कोई जगह नहीं थी. लॉरेंस ने माना कि कई दिग्गज कलाकारों से उसके गैंग ने फिरौती वसूल की है. एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस पूछताछ में लॉरेंस ने बताया कि पंजाब के 6 जिलों समेत हिमाचल के बद्दी में भी कारोबारियों, कलाकारों से 5 से 50 लाख तक की फिरौती वसूली गई है. जख्मी गैंगस्टरों के इलाज के लिए भी 15 लाख तक मांगे हैं. मोहाली, लुधियाना, जालंधर, अमृतसर और मालवा बेल्ट के कारोबारी, कलाकार भी उसके ग्रुप के निशाने पर रहे हैं. दो दिन की पूछताछ के बाद पंजाब पुलिस ने भी दिल्ली पुलिस की तर्ज पर माना है कि मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड बिश्नोई ही है. अब तक की जांच से यह बात सामने आई है कि पकड़े गए आरोपी लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़, सचिन थापन, अनमोल बिश्नोई और विक्रम बराड़ के निर्देशों पर काम कर रहे थे. इसके अलावा इन गैंगस्टरों ने फेसबुक प्रोफाइल के द्वारा मूसेवाला के कत्ल की जिम्मेदारी ली थी. इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और अन्यों को उनके गिरोह के सदस्यों समेत आरोपी और साजिशकर्ता के तौर पर नामजद किया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Punjab, Sidhu Moose WalaFIRST PUBLISHED : June 17, 2022, 14:07 IST