थाईलैंड नौकरी का झांसा म्यांमार में ठगी गैंग ने बना दिया ‘वर्चुअल गर्ल’
Myanmar cyber crime camp : थाईलैंड में ऊंची सैलरी और शानदार लाइफ का सपना दिखाकर झुंझुनूं के अविनाश को साइबर ठगी की फैक्ट्री में झोंक दिया गया. जहां नाम बदलकर “नैंसी” बना दिया गया, और काम था बुजुर्ग अमेरिकियों को सोशल मीडिया पर ठगना. टारगेट पूरा न करने पर बिजली के झटके मिलते थे. ये कहानी किसी फिल्म की नहीं, बल्कि आधुनिक डिजिटल गुलामी का असली चेहरा है.