AKTU Placements 2022: एकेटीयू की 14 छात्राओं को मिला 15 लाख का पैकेज जानें कैसे हुआ चयन
AKTU Placements 2022: एकेटीयू की 14 छात्राओं को मिला 15 लाख का पैकेज जानें कैसे हुआ चयन
AKTU Placements 2022: यूपी के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में हुए कैंपस प्लेसमेंट में बीटेक की 14 छात्राओं का चयन हुआ है. जबकि सॉफ्टवेयर बनाने वाली एक बहुराष्ट्रीय कंपनी ने 15 लाख सालाना के पैकेज पर इन छात्राओं को जॉब लेटर ऑफर किए गए हैं.
रिपोर्ट : अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. किसी भी देश की तरक्की के लिए लड़कियों का आत्मनिर्भर होना बेहद जरूरी है. इस बीच डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में बीटेक की 14 छात्राओं का चयन लाखों रुपये के पैकेज पर चयन हुआ है. कैंपस प्लेसमेंट के जरिए सॉफ्टवेयर बनाने वाली एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में 15 लाख सालाना के पैकेज पर इन छात्राओं को जॉब लेटर ऑफर किए गए हैं, जो कि आत्मनिर्भर होने की तरफ उनका पहला कदम है.
चयनित छात्राओं को कंपनी के हैदराबाद और बैंगलोर ऑफिस में काम करने का अवसर मिलेगा. बीटेक छात्राओं के लिए दो दिन के विशेष कैंपस प्लेसमेंट में पूरे प्रदेश से 512 छात्राएं शामिल हुईं थीं, जिसमें सॉफ्टवेयर बनाने वाली मल्टीनेशनल कंपनी गेन साइट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने एसोसिएट सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए यह ड्राइव चलाई थी. पहले दिन एक साथ 512 छात्राओं ने ऑनलाइन कोडिंग टेस्ट दिया था, जिसमें से 50 छात्राएं अगले राउंड के लिए शॉर्टलिस्टेड हुईं थीं. इनमें से दो राउंड के लिए 26 छात्राएं चयनित हुईं. इन सभी छात्राओं को अगले दिन टेक्निकल और एचआर राउंड के टेस्ट से गुजरना पड़ा. कंपनी की एचआर और टेक्निकल टीम ने इन छात्राओं का आंकलन किया और अंतिम रूप से 14 छात्राओं को चयनित किया.
इन्हें मिली नौकरी
अंतिम रूप से चयनित छात्राओं में श्री राम स्वरूप मेमोरियल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट लखनऊ की पांच छात्राएं श्रेयांशी शुक्ला, अपूर्वा पांडेय, खुशी अग्रवाल, अनामिका श्रीवास्तव और इशिता कपूर शामिल हैं. वहीं इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर की पांच छात्राएं जया गुप्ता, ज्योति तिवारी, खुशी गुप्ता, अर्पिता केशरवानी और सना सिद्दीकी का चयन हुआ हैं. इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ की तीन छात्राएं नव्या श्रीवास्तव, अदिति वर्मा और प्रियांशी, तो अजय कुमार गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद की निधि शर्मा को नौकरी मिलेगी. कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र ने चयनित छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य कामना की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Dr. APJ Abdul Kalam, Lucknow cityFIRST PUBLISHED : August 29, 2022, 17:08 IST