जयपुर हेरिटेज नगर निगम मेयर की डोल रही कुर्सी! कांग्रेस के 6 पार्षद बोले

Jaipur News: जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गर्जर की कुर्सी फिर से संकट में है. भ्रष्टाचार के आरोपों और एसीबी की जांच का सामना कर रही मुनेश को अब अपनी पार्टी के पार्षदों की बगावत का भी सामना करना पड़ा रहा है. कांग्रेस ने 6 पार्षदों ने बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात कर निगम की सियासत को गरमा दिया है.

जयपुर हेरिटेज नगर निगम मेयर की डोल रही कुर्सी! कांग्रेस के 6 पार्षद बोले
जयपुर. जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गर्जर की कुर्सी पर मंडरा रहे संकट के बादल कम होने की बजाय और गहरा गए हैं. मेयर मुनेश गुर्जर की कुर्सी भ्रष्टाचार के मामले में पहले ही संकट में फंसी है. अब आधा दर्जन कांग्रेस पार्षदों ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस पार्टी के ये 6 पार्षद राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी के पास पहुंचे और मेयर की बर्खास्तगी की मांग की. हालांकि इन पार्षदों का कहना है कि वे बीजेपी ज्वॉइन नहीं कर रहे हैं. वे निगम में भ्रष्टाचार का खात्मा चाहते हैं. इसलिए उनकी मांग है कि मेयर को हटाए जाए. पार्षदों का कहना है बीजेपी अध्यक्ष ने इसके लिए उनको पॉजिटिव आश्वासन दिया है. जयपुर हेरिटेज नगर निगम की राजनीति में लंबे समय से सियासी उठापटक चल रही है. जयपुर हेरिटेज निगम में कांग्रेस सत्ता में है. रविवार को कांग्रेस के छह पार्षद बीजेपी अध्यक्ष से मिलने पहुंचे तो सियासत और गरमा गई. बीजेपी अध्यक्ष के पास पहुंचे पार्षदों में उत्तम शर्मा वार्ड नंबर 49, मनोज मुदग्गल वार्ड नंबर 35, दशरथ सिंह वार्ड नंबर 42, ज्योति चौहान वार्ड नंबर 46, सुनीता शेखावात वार्ड नंबर 44 और संतोष कंवर वार्ड नंबर 78 शामिल हैं. हालांकि पार्षदों ने साफ तौर भले ही स्वीकार नहीं किया हो लेकिन मेयर बदलने में अपनी भूमिका निभाने की बात जरुर कही है. पार्षद बोले भ्रष्टाचार ने निगम को खत्म कर दिया भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंचे पार्षद उत्तम शर्मा का कहना है जनता ने हमें विकास के लिए चुनकर भेजा था. लेकिन भ्रष्टाचार ने सबकुछ ठप कर दिया. हम निगम में भष्टाचार से मुक्ति चाहते हैं. बस यही एक मुद्दा है. शर्मा के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष ने उनको आश्वस्त किया है कि जल्द से जल्द इस भ्रष्टाचार से मुक्ति मिल जाएगी. पार्षद मनोज मुद्गल का कहना है कि मेयर ने भ्रष्टाचार के सभी हदें पार कर दी है. एसीबी ने उनको आरोपी भी माना है. उनके के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में हैं. भ्रष्टाचार ने हेरिटेज निगम को खत्म कर दिया है. बीजेपी अध्यक्ष बोले जल्द ही इस पर विचार किया जाएगा पार्षद ज्योति चौहान का कहना है भ्रष्टाचार ही एकमात्र मुद्दा है और कुछ भी नहीं है. कांग्रेस राज में भी डीएलबी मेयर को दो बार निलंबित कर चुकी है. हम चाहते हैं कि निगम से यह भ्रष्टाचार खत्म हो और विकास की राह खुले. कांग्रेस पार्षदों की मुलाकात को लेकर बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी का कहना है कि पार्षदों ने अपनी व्यथा और समस्याएं बताई हैं. जल्द ही इस पर विचार किया जाएगा. कांग्रेस निर्दलीय पार्षदों के सहारे है हेरिटेज नगर निगम में कुल 100 वार्ड हैं. इनमें बीजेपी के पास 42 और कांग्रेस के 47 पार्षद हैं. शेष 11 पार्षद निर्दलीय हैं. इन निर्दलीयों में से छह कांग्रेस के साथ हैं. इनको मिलाकर कांग्रेस के पास कुल 53 पार्षद हैं. कांग्रेस के पास बहुमत से दो पार्षद ज्यादा हैं. कुल मिलाकर कांग्रेस यहां निर्दलीयों के सहारे निगम में काबिज है. ऐसे में अगर कांग्रेस के ये छह पार्षद बीजेपी खेमे में आ जाते हैं तो मुनेश गुर्जर की मेयर की कुर्सी खिसक सकती है. Tags: Jaipur nagar nigam, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 12:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed