आईफोन से जासूसी कर रही ऐपल! मोबाइल से चुरा रही पर्सनल चीजें केस दर्ज
आईफोन से जासूसी कर रही ऐपल! मोबाइल से चुरा रही पर्सनल चीजें केस दर्ज
Apple Complaint : ऐपल कंपनी के खिलाफ उसी के एक कर्मचारी ने बड़ी शिकायत दर्ज कराई है. उसने आरोप लगाया है कि कंपनी अपने कर्मचारियों पर आईफोन के जरिये जासूसी कर रही है.
नई दिल्ली. ऐपल कंपनी के खिलाफ जासूसी का मुकदमा दर्ज किया गया है. अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहने वाले अमर भक्त ने ऐपल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. अमर ऐपल कंपनी में काम करते हैं और उन्होंने आरोप लगाया है कि कंपनी पर्सनल आईफोन और आईक्लाउड अकाउंट के जरिये अपने कर्मचारियों पर निगाह रखती है. अमर कंपनी के डिजिटल एडवरटाइजमेंट डिपार्टमेंट में काम करते हैं.
अमर ने अपनी शिकायत में कहा है कि कंपनी अपने कर्मचारियों को पर्सनल डिवाइस पर एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की बात कहती है. यह सॉफ्टवेयर कर्मचारी के ईमेल, फोटो लाइब्रेरी, हेल्थ इन्फॉर्मेशन, स्मार्ट होम डाटा और अन्य पर्सनल जानकारियां भी चुरा लेता है. इस वजह से कर्मचारियों की निजता का हनन होता है और उनकी व्यक्तिगत जानकारी बाहर जाने की आशंका भी बनी रहती है.
ये भी पढ़ें – सिगरेट और तंबाकू हो सकते हैं महंगे, GST बढ़ाकर 35% करने का सुझाव, 21 दिसंबर को फैसला लेगी काउंसिल
मुंह खोलने की भी मनाही
अमर ने कोर्ट में दायर मुकदमे में यह भी आरोप लगाया है कि ऐपल अपने कर्मचारियों पर कॉन्फिडेंशियल पॉलिसी लागू करती है. इसकी वजह से कर्मचारी अपनी सैलरी या फिर वर्किंग कंडीशंस को लेकर मीडिया में कोई बातचीत नहीं कर सकते हैं. कंपनी का मकसद व्हिसलब्लोअर्स को कानूनी तरीके से रोकना है, ताकि कंपनी के खिलाफ किसी तरह की बात न की जा सके.
कंपनी के खिलाफ और भी आरोप
अमर भक्त ने अप्रैल, 2020 में ऐपल कंपनी ज्वाइन किया था और उनका कहना है कि कंपनी ने पॉडकास्ट पर अपनी जॉब के बारे में बताने या फिर लिंक्डिन पर वर्किंग कंडीशंस के बारे में जानकारी देने से भी रोक दिया था. मुकदमे में कंपनी पर कैलिफोर्निया के कानून को तोड़ने का भी आरोप लगाया है. कंपनी अपने कर्मचारियों पर फिजिकल, वीडियो अथवा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के जरिये नजर नहीं रख सकती है. इसके अलावा कंपनी अपने ऑफिस में ऐपल या नॉन ऐपल डिवाइस को सर्च करने का भी अधिकार रखती है, जो उनके घर तक जा सकता है.
क्या बोली कंपनी
ऐपल ने इन आरोपों के खिलाफ बयान जारी कर बताया है कि हम अपने कर्मचारियों को अच्छा वातावरण उपलब्ध कराते हैं. सभी कर्मचारियों को अपनी सैलरी, घंटों और वर्किंग कंडीशंस पर बात करने का पूरा अधिकार है. यह हमारी बिजनेस पॉलिसी का हिस्सा है, जिसे लेकर हर साल ट्रेनिंग भी दी जाती है. कंपनी ने कहा कि वह इन सभी आरोपों को पूरी तरह खारिज करती है.
Tags: Apple CEO Tim Cook, Business news, New IphoneFIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 11:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed