मैसूर जाने के लिए के लिए मना आशिक ने घर पहुंच किया कांड दहला पूरा परिवार
मैसूर जाने के लिए के लिए मना आशिक ने घर पहुंच किया कांड दहला पूरा परिवार
विश्वा भोली-भाली लड़कियों को निशाना बनाता था, उनके साथ प्यार को नाटक करता था और उनको बहला फुसला कर सोना-चांदी और पैसे वसूलता था. वह इसके लिए उनके इमोशन का फायदा उठाता था, लेकिन जब अंजलि ने उसे ऐसा कुछ भी देने से मना कर दिया और उसके साथ मैसूर जाने से साफ इनकार कर दिया था.
बेंगलुरु: कर्नाटक में लड़कियों पर जानलेवा हमले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. अंजलि अंबिगेरा नाम की लड़की अपने एक तरफा प्यार में मौत की भेंट चढ़ी गई. पुलिस ने हत्या के आरोपी विश्वा उर्फ गिरीश को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बताया कि विश्वा आदतन चोर था और भोली-भाली लड़कियों का फायदा उठाता था. उसे शराब की बुरी लत थी और चोरी की कोशिश में पकड़ा भी गया था. वह एक बाइक चोर गिरोह का सदस्य भी था.
आरोपी विश्वा भोली-भाली लड़कियों को निशाना बनाता था, उनके साथ प्यार को नाटक करता था और उनको बहला फुसला कर सोना-चांदी और पैसे वसूलता था. वह इसके लिए उनके इमोशन का फायदा उठाता था, लेकिन जब अंजलि ने उसे ऐसा कुछ भी देने से मना कर दिया और उसके साथ मैसूर जाने से साफ इनकार कर दिया तो उसने घर में घुस कर दादी और दो बहनों के सामने अंजलि की निर्दयता से हत्या कर दी.
15 दिन बाद खोज पाई पुलिस
दावणगेरे की पुलिस शिकायत मिलने पर अंजलि के हत्या के आरोपी की तलाश में. पुलिस ने जुटी टीम ने गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी काफी चालाकी से बरतते हुए अपने साथ कोई मोबइल फोन रखे बिना फरार था और उसने अंजलि की हत्या करने के 15 दिन पहले से अपना मोबाइल इस्तेमाल करना बंद कर दिया था ताकि पुलिस उसे ट्रैक नहीं कर पाए.
पुलिस की लापरवाही
परिवार ने बताया कि बेंदीगेरी पुलिस को विश्वा के अपराधिक रिकॉर्ड के बारे में पता था. इसके बावजूद अंजलि के परिवार की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं किया, इससे पता चलता है कि पुलिस कितनी “लापरवाह” है. अगर पुलिस परिवार की शिकायत पर कोई ठोस कदम उठाती तो आज अंजलि अपने परिवार के बीच होती.
कैसे दिया अंजाम
आरोपी विश्वा बुधवार को तड़के सुबह 5.30 बजे अंजली के घर में घुस गया. वह उस समय सो रही थी, उसी समय वह हमला कर दिया. उसने लड़की को पूरे घर में घसीटता रहा और इस दौरान उसे लातें और चाकू मारता रहा. इसके बाद हत्यारे ने लड़की को रसोई में धकेल दिया, फिर उसने लड़की पर चाकू से वार किया. इसी बीच परिवार के सदस्य मौके पर पहुंच कर लड़की को बचाने की कोशिश की लेकिन वह युवती को मारकर भागने में कामयाब हो गया.
घर पर मौजूद थी दादी और 2 बहनें
घटना के दौरान घर में अंजलि की दादी और दो बहनें मौजूद थीं. उनकी मौजूदगी में उसने घटना को अंजाम दिया. विश्वा अंजलि पर बिना अपने परिवार को बताये उसके साथ मैसुरू जाने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था. एमसीए की छात्रा नेहा हीरेमथ की हत्या के बाद इस तरह की एक और घटना ने शहर को स्तब्ध कर दिया है.
Tags: Big crime, Butal murder, KarnatakaFIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 16:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed