अगस्‍त में हर दूसरे दिन बंद रहेंगे बैंक! ब्रांच में जाने से पहले देख लीजिए लिस

Bank Holiday List : एक दिन बाद ही अगस्‍त का महीना शुरू हो जाएगा. आपको भी अगस्‍त में बैंक जाकर कोई काम निपटाना है तो जरा छुट्टियों की लिस्‍ट पर ध्‍यान दीजिएगा, क्‍योंकि अगले महीने करीब हर दूसरे दिन बैंकों में अवकाश रहने वाला है.

अगस्‍त में हर दूसरे दिन बंद रहेंगे बैंक! ब्रांच में जाने से पहले देख लीजिए लिस
हाइलाइट्स आरबीआई ने अगस्‍त में बैंक हॉलीडे की लिस्‍ट जारी की है. अगस्‍त में कई बड़े त्‍योहार पड़ने से बैंक बंद रह सकते हैं. रक्षाबंधन और जन्‍माष्‍टमी जैसे बड़े त्‍योहार भी इसी महीने हैं. नई दिल्‍ली. वैसे तो अब बैंकिंग से जुड़े ज्‍यादातर काम आप डिजिटल माध्‍यम से ही निपटा लेते हैं, लेकिन फिर भी आपको बैंक जाने की जरूरत पड़े तो एक बार छुट्टियों की लिस्‍ट देखना बेहतर होगा. रिजर्व बैंक हर महीने बैंकों में पड़ने वाले अवकाश की पूरी सूची जारी करता है और अगस्‍त की सूची भी आपके सामने आ चुकी है. इसे देखने से पता चलता है कि अगले महीने हर दूसरे दिन बैंक की शाखाएं बंद रहेंगी. जाहिर है कि आपको किसी काम से बैंक जाना है तो पहले यह पता होना चाहिए कि कहीं बैंक बंद तो नहीं रहेगा. रिजर्व बैंक की ओर से जारी अवकाश की सूची सरकारी और निजी दोनों ही तरह के बैंकों पर लागू होती है. इसका मतलब है कि आपका काम चाहे निजी बैंक में पड़ रहा हो या सरकारी बैंक में, दोनों ही ब्रांच में जाने से पहले छुट्टियों की यह लिस्‍ट देख लेना बेहतर होगा. आरबीआई के अनुसार अगस्‍त में कुछ 13 दिन बैंकों में अवकाश घोषित किए गए हैं. इसमें रक्षाबंधन से लेकर जन्‍माष्‍टमी और स्‍वतंत्रता दिवस तक की छुट्टियां शामिल होंगी. ये भी पढ़ें – बाबा रामदेव को कोर्ट ने फिर कराया ‘शीर्षासन’, लगा 4 करोड़ रुपये जुर्माना, पर शेयर की सेहत पर नहीं कोई असर पहले सप्‍ताह में ही 3 छुट्टी आरबीआई की ओर से जारी बैंकों की अवकाश लिस्‍ट में पहले सप्‍ताह में ही तीन छुट्टियां दिख रही हैं. 3 तारीख को शनिवार तो 4 को रविवार की छुट्टी रहेगी, जबकि 7 तारीख बुधवार को हरियाणा राज्‍य में बैंक बंद रखे जाएंगे. अवकाश की यह लिस्‍ट कुछ तो देशभर में समान होगी, जबकि कुछ राज्‍य विशेष में छुट्टी को लेकर जारी की गई है. दूसरे हफ्ते में सबसे कम छुट्टी अवकाश की इस लिस्‍ट में सबसे कम छुट्टियां अगस्‍त के दूसरे सप्‍ताह में दिख रही हैं. इस सप्‍ताह रविवार को लेकर सिर्फ 3 अवकाश ही दिख रहे हैं. इसमें से भी 2 सिक्किम और मणिपुर में होंगे. 8 अगस्‍त को सिक्किम का स्‍थानीय त्‍योहार है तो 13 अगस्‍त को मणिपुर में पैटरियट डे मनाया जाएगा. इससे पहले 11 अगस्‍त को रविवार का अवकाश पूरे देश में रहेगा. 15 अगस्‍त के बाद तो छुट्टी ही छुट्टी अगस्‍त का आधा महीना बीतने के बाद तो बैंकों में छुट्टियों की भरमार हो जाएगी. पहले तो 15 अगस्‍त को पूरे देश में स्‍वतंत्रता दिवस का अवकाश रहेगा. इसके बाद 16 अगस्‍त को पांडिचेरी में स्‍थानीय अवकाश होगा. फिर 18 अगस्‍त को रविवार की छुट्टी रहेगी तो सोमवार 19 अगस्‍त को रक्षाबंधन के मौके पर बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 24 और 25 अगस्‍त को शनिवार और रविवार की छुट्टियां होंगी तो 27 अगस्‍त सोमवार को एक बार फिर जन्‍माष्‍टमी के अवसर पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. Tags: Bank Holiday, Bank holiday list, Bank holiday news, Business newsFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 15:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed