PHOTOS: देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज हो रहा तैयार इंजीनियरिंग का बेजोड़ नमूना जानिए सब कुछ

देश के पहले वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी-ब्रिज (First Vertical Lift Railway Sea Bridge) का निर्माण जोर-शोर से जारी है. दक्षिण भारत के तमिलनाडु में यह पुल जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा. ये ब्रिज रामेश्वरम को तमिलनाडु से जोड़ेगा. मार्च 2019 में पीएम मोदी ने इस परियोजना की आधारशिला कन्याकुमारी में रखी थी. नवंबर 2019 से नए पंबन ब्रिज (Pamban Bridge) का निर्माण शुरू हुआ था. मार्च 2023 तक इसका निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है. यह पुल 2.05 किमी लंबा होगा. पुराने पुल की तुलना में नया पुल तीन मीटर ऊंचा और समुद्र तल से 22 मीटर ऊंचा होगा.

PHOTOS: देश का पहला वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज हो रहा तैयार इंजीनियरिंग का बेजोड़ नमूना जानिए सब कुछ