हैवान बना हेड मास्टर बेरहमी से की मासूम की पिटाई फिर परिजनों को धमकाया

UP News : शिक्षा के मंदिर में हेड मास्टर ने हैवानियत की हदें पार कर दीं. मासूम बच्‍ची की डंडे से बुरी तरह पिटाई की और जब उस मासूम के परिजन स्‍कूल पहुंचे तो उन्हें भी धमकाया. यह मामला शामली के हसनपुर लुहारी में स्थित प्राइमरी पाठशाला नंबर एक का है.

हैवान बना हेड मास्टर बेरहमी से की मासूम की पिटाई फिर परिजनों को धमकाया
शामली. सरकारी स्‍कूल के हेड मास्‍टर ने एक मासूम बच्‍ची की डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी. गंभीर हालत में जब छात्रा घर पहुंची और उसने घटना के बारे में परिवार को बताया तो परिजन स्‍कूल पहुंचे. यहां हेडमास्‍टर जुल्फिकार ने छात्रा को पीटना स्‍वीकार किया और परिजनों को भी देख लेने की धमकी दे डाली. शिक्षा के मंदिर में मासूम बच्‍चों को बेरहमी से पीटने वाले हेडमास्‍टर का रवैया और परिजनों को धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार 8 वर्षीय बालिका 3 दिन से स्कूल नहीं आई थी जिससे नाराज सरकारी स्कूल के हेड मास्टर ने छात्रा की बुरी तरह पिटाई कर दी. जब शिकायत करने के लिए स्कूल पहुंचे परिजनों को भी हेड मास्टर ने अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली. परिजनों ने हेड मास्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों की व्यवस्था सुधारने के लिए तमाम प्रयास कर रही है, लेकिन सरकारी स्कूलों में चल रही व्यवस्था आज भी सरकार के प्रयासों के सापेक्ष दिखाई नहीं दे रही है. हेड मास्‍टर जुल्फिकार ने पार की हदें, बच्‍ची को बेरहमी से पीटा दरअसल, यह मामला जनपद शामली के थानाभवन क्षेत्र के गांव हसनपुर लुहारी का है. हसनपुर लुहारी में स्थित प्राइमरी पाठशाला नंबर एक में मानवी पुत्री मनोज उम्र 8 वर्ष पढ़ाई कर रही है. पिछले तीन दिनों से वह स्कूल नहीं गई थी. गुरुवार को स्कूल पहुंचने पर स्कूल में तैनात हेड मास्टर जुल्फिकार ने मानवी को डंडों से बुरी तरह से पीटा, जिससे मानवी ठीक से चल भी नहीं पा रही थी. परिजनों से की बदतमीजी, कहा- हां मैंने पीटा बच्‍ची को… घटना के बारे में मानवी ने अपने परिजनों को बताया तो शुक्रवार के दिन परिजन गांव वालों के साथ घटना की जानकारी लेने पहुंचे तभी मारपीट करने वाला हेड मास्टर जुल्फिकार गुस्‍से में आ गया और आक्रोशित होकर धमकी देने लगा. कैमरे के सामने खुद उसने भी स्कूल नहीं आने पर मारपीट की बात कबूल की है. शिक्षक द्वारा किए जाने वाले दुर्व्यवहार की वीडियो अब इंटरनेट मीडिया में भी चर्चा का विषय बनी हुई है. बच्‍ची की मां बोली- ऐसे टीचर होंगे तो कौन अपने बच्‍चों को भेजेगा स्‍कूल मानवी की मां ने बताया है कि हमने मोदी जी के कहने पर अपनी बिटिया का दाखिला सरकारी स्कूल में कराया था, लेकिन ऐसी हालत में कैसे बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाया जा सकता है? मीडिया में चर्चा के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल कुमारी ने एबीएसए को मामले की जांच सौंपी है. इस विषय में पुलिस को भी परिजनों ने आरोपित अध्यापक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. कोमल कुमारी ने कहा कि शिकायत मिली है और इसके लिए जांच कमेटी बनाई गई है. इसको लेकर जो रिपोर्ट सामने आएगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. Tags: Hindi news india, Latest hindi news, Shamli, Shamli news, Shamli police, Today hindi news, Up hindi news, UP news, Up news india, Up news live todayFIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 16:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed