जेईई एडवांस्ड रिजल्ट कल सुबह होगा जारी पास होने के लिए चाहिए कितने अंक जानें

JEE Advanced Result 2024 : जेईई एडवांस्ड 2024 रिजल्ट कल जारी होगा. इसके बाद 10 जून से जोसा काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. जेईई एडवांस्ड पेपर-1 26 मई को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर-2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया गया था.

जेईई एडवांस्ड रिजल्ट कल सुबह होगा जारी पास होने के लिए चाहिए कितने अंक जानें
JEE Advanced Result 2024 : जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है. आईआईटी मद्रास जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट नौ जून को जारी करेगा. इसके जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट https://jeeadv.ac.in/ पर सुबह 10 बजे से चेक किया जा सकेगा. इस परीक्षा का आयोजन 26 मई को किया गया था. जेईई एडवांस्ड पेपर-1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर-2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया गया था. आईआईटी मद्रास जेईई एडवांस्ड के रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर-की भी जारी करेगा. परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि स्कोर कार्ड को ध्यान से देखें और सुनिश्चित करें कि उस पर दी गई जानकारियां सही हों. जेईई एडवांस्ड 2024 में पासिंग मार्क्स जेईई एडवांस्ड 2024 के इन्फॉर्मेशन ब्रोशर में कहा गया है कि परीक्षा में पास होने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 35 फीसदी और ओबीसी-एनसीएल/इडब्लूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 31.5 फीसदी अंक हासिल करने होंगे. इसी तरह एससी, एसटी व दिव्यांग उम्मीदवारों को 17.5 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे. जोसा काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 10 जून से आईआईटी में एडमिशन के लिए जोसा काउंसलिंग (JoSAA) करानी होती है. जोसा काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 10 जून से शुरू हो जाएगा. इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://josaa.nic.in/ है. जोसा काउंसलिंग 2024 शेड्यूल जारी किया जा चुका है. ये भी पढ़ें  Air force Jobs: इंडियन एयरफोर्स में पायलट समेत बंपर नौकरियां, 1.77 लाख तक मिलेगी सैलरी जेईई एडवांस्ड में मैथ्स और फिजिक्स ने छुड़ाए पसीने, जानें कितना हो सकता है कटऑफ, यहां से डाउनलोड करें पेपर FIRST PUBLISHED : June 8, 2024, 21:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed