शामली में लूट का मामला 5 घंटों में ही पलटा पुलिस के एक्‍शन से हैरान हैं लोग

Shamli News: शामली के प्राइवेट फाइनेंस ऑफिस में हुई लूट का पूरा मामला ही पुलिस जांच में बदल गया. इस घटना की जानकारी कैशियर ने दी थी और पुलिस केस दर्ज करने के बाद से ही लूट की जांच कर रही थी. पुलिस जांच में पूरे मामले का खुलासा हो गया है और लूटी गई रकम बरामद कर ली गई है.

शामली में लूट का मामला 5 घंटों में ही पलटा पुलिस के एक्‍शन से हैरान हैं लोग
शामली. पुलिस ने फाइनेंस ऑफिस मे दिनदहाड़े हुई लूट का सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने लूट में शामिल तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से लूट की गई 4 लाख 4हजार110रुपये बरामद कर लिए है. पुलिस ने लूट की घटना का मात्र 5 घंटे में पर्दाफाश किया है. कैशियर ने अपने ऑफिस के तीन कर्मचारियों के साथ मिलकर लूट की घटना रची थी और षड्यंत्र के तहत अपने साथियों को लुटेरा बनाकर ब्रांच से 4 लाख 4 हजार 110 रुपए की लूट की थी. एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि तीनों आरोपी फाइनेंस ऑफिस में ही काम करते थे. इन तीनों ने कैशियर की आँख में स्प्रे डालकर लूट की थी और फ़िल्मी स्टाइल में घटना को अंजाम देकर फरार हो गये थे. कैशियर ने घटना के घंटों बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी थी और जिस पर तत्काल शामली पुलिस की कई टीमें एक्टिव हो गई थीं. इस घटनाक्रम के खुलासे में लग गयी थी. पुलिस ने ततपरता दिखा हुए कैशियर से ही पूछताछ की और मामले का खुलासा कर दिया. फरार कैशियर को अरेस्‍ट करेगी पुलिस, तीनों साथी को भेजा जेल पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पैसों के लालच में लूट का यह षड्यंत्र रचा था और ऑफिस के तीन कर्मचारियों के साथ मिलकर लूट की. घटनाक्रम सदर कोतवाली क्षेत्र के टीचर कॉलोनी का था जहां पर प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के ऑफिस ने लूट हुई थी. लूट करने वाले आरोपियों के नाम आदित्य शर्मा पुत्र नरेश शर्मा, सन्नी कुमार पुत्र रविन्द्र व नितिन पुत्र स्वराज सिंह है जो कि तीनों शामली जनपद के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस ने पकडे़ गए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और फरार कैशियर की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हैं. पुलिस का दावा है कि जल्दी ही आरोपी कैशियर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. Tags: Shamli news, Shamli police, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : September 7, 2024, 19:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed