SCO समिट में गूंजा आतंकवाद का मुद्दा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कड़ा संदेश देकर पाकिस्तान को चेताया

Defence Minister Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि शंघाई सहयोग संगठन सदस्य देशों को मिलकर आतंकवाद के सभी रूपों को समाप्त करना चाहिए. पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर भी इस बैठक में मौजूद थे. वहीं उन्होंने रुस के रक्षामंत्री की भारत में हमलों की योजना बना रहे आतंकी की गिरफ्तार के लिए सराहना की.

SCO समिट में गूंजा आतंकवाद का मुद्दा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कड़ा संदेश देकर पाकिस्तान को चेताया
ताशकंद: शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवाद के मुद्दे पर इस्लामाबाद को कड़ा संदेश दिया. पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर की मौजूदगी में राजनाथ सिंह ने टेरेरिज्म के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने और इस खतरे को उसके सभी रूपों में समाप्त करने का आह्वान किया. उन्होंने सीमा पार से आतंकवाद को ख़त्म करने की अपील की. राजनाथ सिंह ने कहा कि एससीओ सदस्य देशों को मिलकर लड़ना चाहिए और आतंकवाद के सभी रूपों को समाप्त करना चाहिए. वहीं उन्होंने रुस के रक्षामंत्री की भारत में हमलों की योजना बना रहे आतंकी की गिरफ्तार के लिए सराहना की. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, भारत शांतिपूर्ण, सुरक्षित और स्थिर अफगानिस्तान का समर्थन करता है, बातचीत के माध्यम से समन्वय स्थापित किया जा सकता है. अफगान क्षेत्र को आतंकवादी गतिविधियों के लिए लॉन्चिंग पैड के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. यूक्रेन के हालात को बातचीत के जरिए सुलझाया जाना चाहिए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Defense Minister Rajnath SinghFIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 19:02 IST