Guru Purnima 2022: गुरु पूर्णिमा पर रामकृष्ण कुटीर में की गई विशेष पूजा स्वामी विवेकानंद के कहने पर बना था आश्रम
Guru Purnima 2022: गुरु पूर्णिमा पर रामकृष्ण कुटीर में की गई विशेष पूजा स्वामी विवेकानंद के कहने पर बना था आश्रम
Guru Purnima 2022: अल्मोड़ा में स्थित रामकृष्ण कुटीर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना की गई. इसमें दिल्ली, कर्नाटक, कोलकाता, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से लोग पहुंचते हैं. बता दें कि स्वामी विवेकानंद का अल्मोड़ा से गहरा नाता रहा है. वह साल 1890, 1897 और 1898 में यहां आए थे.
रिपोर्ट- रोहित भट्ट
अल्मोड़ा. उत्तराखंड केअल्मोड़ा में स्थित रामकृष्ण कुटीर में गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima 2022) पर विशेष पूजा की गई. यहां सुबह से ही पूजा-अर्चना, हवन, भगवान को भोग और दिन में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें काफी श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. श्री रामकृष्ण परमहंस देव स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) के गुरु थे. हर साल गुरु पूर्णिमा पर यहां विशेष पूजा की जाती है. यहां दिल्ली, कर्नाटक, कोलकाता, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों से लोग पहुंचते हैं. साथ ही उत्तराखंड के भी लोग इस आश्रम में आते हैं. आश्रम में आने के बाद लोग यहां ध्यान लगाते हैं और पूजा-अर्चना करते हैं.
रामकृष्ण कुटीर के अध्यक्ष स्वामी ध्रवेशानंद ने कहा कि हर साल गुरु पूर्णिमा के दिन यहां विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है. इस दिन सुबह से ही पूजा-अर्चना शुरू हो जाती है. आज भगवान को 40 प्रकार के भोजन का भोग, हवन और दिन में भंडारे का आयोजन किया गया. दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने यहां पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया.
सनातन धर्म में गुरु सर्वोपरि: एनएस भंडारी
अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनएस भंडारी भी यहां पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि वेदव्यास जी के जन्मदिन पर गुरु पूर्णिमा के दिन गुरुओं की देशभर में विशेष पूजा की जाती है. अल्मोड़ा स्थित रामकृष्ण कुटीर में भी पूजा का आयोजन किया गया है. अपने सनातन धर्म में गुरु सर्वोपरि हैं.
बताते चलें कि स्वामी विवेकानंद का अल्मोड़ा से गहरा नाता रहा है. स्वामी विवेकानंद तीन बार अल्मोड़ा आए थे. वह साल 1890, 1897 और 1898 में यहां आए थे. जब वह अपने गुरु भाई शिवानंद के साथ आए थे, तब उन्होंने यहां पर आश्रम बनाने के लिए कहा था. उसके बाद साल 1916 में रामकृष्ण कुटीर की स्थापना की गई थी. यह कुटीर अल्मोड़ा के ब्राइट एंड कॉर्नर के पास है, जिसे अब विवेकानंद कॉर्नर के नाम से भी जाना जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Guru Purnima, Swami vivekanandaFIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 18:27 IST