दिल्ली का क्राइम कंट्रोल करने निकला स्पाइडरमैन पुलिस से हुआ सामना फिर

पुलिस को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ से शिकायत मिली कि द्वारका की सड़कों पर एक युवक स्पाइडरमैन की ड्रेस में स्कॉर्पियो कार के बोनट पर बैठकर घूम रहा है. पुलिस ने काफी देर कार का पीछा किया और द्वारका के रामफल चौक के पास उसे पकड़ लिया.

दिल्ली का क्राइम कंट्रोल करने निकला स्पाइडरमैन पुलिस से हुआ सामना फिर
1977 से स्पाइर मैन बड़े पर्दे पर दुनिया के क्राइम को खत्म करने में जुटा हुआ है. ब्लैक एंड व्हाइट दुनिया से निकलकर स्पाइडर मैन अब आसमानी दुश्मनों से धरती को बचाने में जुटा हुआ है. हालांकि, उनके इस नेक काम में कई बार पुलिस भी आड़े आ जाती है. शायद ही कोई होगा जो स्पाइडर मैन का फैन ना हो. छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़े सभी उसके दीवाने हैं. ताजा खबर ये है कि स्पाइडर मैन अब बड़े पर्दे से निकलकर दिल्ली की सड़कों पर घूमता देखा गया है. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी पुलिस इसके रास्ते में आ गई. स्पाइडर मैन अपनी हथेली से जाल तो निकालकर कहीं हवा में उछल जाता, इसके पहले यह दिल्ली पुलिस के जाल में फंस गया. दिल्ली के द्वारका इलाके में बुधवार को कार के बोनट पर स्पाइडर मैन की पोशाक पहने एक व्यक्ति का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और स्पाइडर मैन के साथ-साथ उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने स्पाइडर मैन और कार ड्राइवर को खतरनाक ड्राइविंग करने, प्रदूषण प्रमाणपत्र के बिना गाड़ी चलाने और सीट बेल्ट नहीं पहनने के लिए दंडित किया है. सोशल मीडिया पर द्वारका की सड़कों पर एक कार के बोनट पर स्पाइडर मैन की पोशाक पहने एक व्यक्ति को देखे जाने की शिकायत मिलने पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की. स्पाइडर मैन की पोशाक पहने व्यक्ति की पहचान नजफगढ़ के रहने वाले 20 साल के आदित्य के रूप में हुई है. कार चालक महावीर एन्क्लेव में रहने वाले 19 साल का गौरव सिंह है. वाहन के मालिक और चालक पर खतरनाक ड्राइविंग, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के गाड़ी चलाने और सीट बेल्ट नहीं पहनने के लिए मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें उन्हें अधिकतम 26,000 रुपये का जुर्माना या जेल या फिरॉ दोनों हो सकते हैं. 24 जुलाई को साझा किए जाने के बाद से इस वीडियो को 36,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. इसे अनगिनत लाइक्स और रीपोस्ट भी मिले हैं. कई लोगों ने इस पर मेजदार कमेंट्स भी किए हैं. एक व्यक्ति ने लिखा है, “भारत एकमात्र ऐसा देश है जहां स्पाइडर-मैन को सज़ा मिलती है.” एक अन्य यूजर लिखता है, “अगला सीक्वल: स्पाइडर-मैन जेलकमिंग!” एक यूजर लिखता है, “यही कारण है कि पीटर पार्कर ने स्पाइडर-मैन का रूप धारण करना छोड़ दिया.” Tags: Delhi Crime, Delhi police, Traffic PoliceFIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 18:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed