150 साल पुरानी सुनहरी बाग मस्जिद: NDMC की एक दलील और HC ने कह दी बड़ी बात

Sunehari Bagh Masjid Demolition: दिल्‍ली के महरौली इलाके में 600 साल पुरानी मस्जिद को ढहा दिया गया था. डीडीए का कहना था कि मस्जिद का निर्माण कब्‍जा करके किया गया था. अब एक बार फिर से एक 150 साल पुरानी मस्जिद के अस्तित्‍व पर खतरा मंडराने लगा है.

150 साल पुरानी सुनहरी बाग मस्जिद: NDMC की एक दलील और HC ने कह दी बड़ी बात
नई दिल्‍ली. देश की राजधानी के महरौली इलाके में 600 साल से भी पुरानी एक मस्जिद को ढहा दिया गया था. इसको लेकर काफी बवाल भी मचा था, लेकिन अथॉरिटी ने स्‍पष्‍ट कर दिया था कि इस मस्जिद का निर्माण अवैध कब्‍जा कर के किया गया था. अब एक बार फिर से एक 150 साल पुरानी मस्जिद को ढहाए जाने की तैयारी चल रही है. NDMC क्षेत्र में स्थित इस मस्जिद का मामला दिल्‍ली हाईकोर्ट पहुंच गया. NDMC की ओर से कोर्ट में ऐसी दलील दी गई कि हाईकोर्ट ने इस मामले में कोई भी निर्देश देने से इनकार कर दिया. दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को स्‍पष्‍ट तौर पर कह दिया कि वह सुनहरी बाग मस्जिद को हटाने के प्रस्ताव के संबंध में कोई निर्देश जारी करने का इच्छुक नहीं है. कोर्ट ने कहा कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने आश्वासन दिया है कि अंतिम निर्णय पर पहुंचने से पहले मस्जिद के इमाम की आपत्तियों पर विचार किया जाएगा. इसके साथ ही जस्टिस पुरुषेंद्र कुमार कौरव ने इमाम अब्दुल अजीज की याचिका का निपटारा कर दिया, जिसमें NDMC के 24 दिसंबर 2023 के पब्लिक नोटिस को चुनौती दी गई थी. नोटिस में आम जनता से धार्मिक ढांचे को हटाने के संबंध में आपत्तियां/सुझाव देने को कहा गया था. कोर्ट ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के इस बयान को रिकॉर्ड पर लिया कि जनता की आपत्तियों पर कानून के अनुसार विचार किया जाएगा. महरौली में मस्जिद के बाद अब निजामुद्दीन की बावली और बाराखंभा का मकबरा…दिल्‍ली हाईकोर्ट बोला- यह तो डकैती है हेरिटेज कमेटी के फैसले का इंतजार NDMC की ओर से कोर्ट में पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि मस्जिद को हटाने के मुद्दे पर हेरिटेज कमेटी के फैसले का अब भी इंतजार किया जा रहा है. वहीं, याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि पब्लिक नोटिस कानून के अनुसार जारी किया गया था. उन्होंने कहा कि अगर अधिकारियों को अंतिम निर्णय लेने से पहले उनके द्वारा पेश की गई आपत्तियों पर फैसला लेने का निर्देश दिया जाता है तो वह याचिका वापस ले लेंगे. कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि इस स्तर पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है और संबंधित अधिकारी मस्जिद के विध्वंस के खिलाफ उनकी याचिका से सहमत हो सकते हैं. इसके साथ ही याचिका पर प्रोसिडिंग बंद कर दी. NDMC के नोटिस को चुनौती इस साल फरवरी में नई दिल्‍ली की ट्रैफिक पुलिस ने कोर्ट को बताया था कि सुनहरी बाग मस्जिद के प्रस्तावित विध्वंस का मुद्दा हेरिटेज कंजर्वेशन कमेटी को भेज दिया गया है. पिछले साल याचिकाकर्ता ने इलाके में कथित ट्रैफिक जाम के कारण धार्मिक ढांचे के प्रस्तावित विध्वंस के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और इस संबंध में NDMC के नोटिस को चुनौती दी थी. याचिकाकर्ता ने दलील दी है कि मस्जिद 150 साल से अधिक पुरानी है और यह एक हेरिटेज स्‍ट्रक्‍चर है जो सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है. Tags: DELHI HIGH COURT, Delhi news, National NewsFIRST PUBLISHED : July 24, 2024, 18:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed