कंटेंट ओर कंटेंट क्रिएटर को लेकर चिंतित दिखे केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

देश और दुनिया में कंटेंट और कंटेंट क्रिएटर को लेकर एक अलग बहस और क्रांति चल रही है. दुनिया के सामने मौलिक कंटेंट क्रिएटर के हितों के संरक्षण और लोगों तक सही कंटेंट पहुंचे इसको लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

कंटेंट ओर कंटेंट क्रिएटर को लेकर चिंतित दिखे केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कंटेंट और कंटेंट क्रिएशन को लेकर कहा कि देश में मौलिक कंटेंट क्रिएटर को उनके कामकाज का सही पैसा मिले और लोगों तक सही और संवेदनशील खबर पहुंचे इसके लिए प्रयास करना चाहिए. केंद्रीय मंत्री का कहना है कि सही कंटेंट को लेकर दुनिया में एक बड़ी चुनौती है और भारत भी इससे अछूता नहीं है. गलत कंटेंट से होने वाले खतरों के बारे में आगाह करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गलत कंटेंट और गलत सूचना के कारण देश में कई अफवाह फैल सकते हैं और इसका नुकसान देश को उठाना पड़ सकता है. अश्वनी वैष्णव ने गलत कंटेंट के कारण कानून व्यवस्था की समस्या खड़ी होने को लेकर भी चिंता व्यक्ति की और कहा कि अतीत में कई बार ऐसा हो चुका है. उन्होंने कहा कि ऐसा ना हो इसके लिए सबको मिलकर काम करना चाहिए. इसमें बड़े-बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म की भूमिका और जिम्मेदारी दोनों बड़ी हो जाती है. अश्विनी वैष्णव का मानना है कि पारंपरिक मीडिया एक मायने में ओरिजिनल कंटेंट क्रिएटर हैं और गूगल फेसबुक जैसी साइट और डिजिटल कंपनियों को ओरिजिनल कंटेंट क्रिएटर की चिंता करनी चाहिए और उन्हें उचित मुआवजा देना चाहिए. अश्विनी वैष्णव का कहना है कि देश और दुनिया के सामने कंटेंट को लेकर एआई एक बड़ी चुनौती है. एआई के कारण ओरिजिनल और मौलिक कंटेंट क्रिएटर प्रभावित हो रहे हैं जिसके कारण एक मौलिकता की चुनौती सभी के सामने है. उनका कहना है कि इससे भी निपटना जरूरी है ताकि कंटेंट को लेकर के मौलिकता बनी रहे. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डिजिटल कंटेंट में एक अलग तरह के एल्गोरिदम को लेकर भी चिंताव्यक्ति की. उनका कहना है कि डिजिटल कंटेंट में कई बार देखा गया है कि इस तरह के कंटेंट को प्राथमिकता मिलती है जो हिट्स बढ़ाते हैं और साथ ही साथ सनसनी पैदा करते हैं. कंटेंट का मूल मकसद सूचना ज्ञान और मनोरंजन है ना कि सिर्फ सनसनी फैलाना. इसको लेकर भी केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मूल और मौलिक कंटेंट हमेशा जरूरी और अपरिहार्य रहेगा और इसको लेकर प्रयास किया जाना चाहिए. Tags: Ashwini vaishnavFIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 14:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed