रिटायरमेंट का आनंद ले रहा हूं NHRC चेयरमैन बनाए जाने पर बोले चंद्रचूड़

जस्‍ट‍ि‍स डीवाई चंद्रचूड़ ने एनएचआरसी चेयरमैन बनाए जाने की अटकलों को खार‍िज क‍िया है. उन्‍होंने कहा कि अभी मैं रिटायरमेंट के बाद की लाइफ को एंज्‍वॉय कर रहा हूं.

रिटायरमेंट का आनंद ले रहा हूं NHRC चेयरमैन बनाए जाने पर बोले चंद्रचूड़
नई द‍िल्‍ली. देश के पूर्व चीफ जस्‍ट‍िस डीवाई चंद्रचूड़ क्‍या नेशनल ह्यूमन राइट्स क‍मीशन (NHRC) के चेयरमैन बनने वाले हैं? इस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं, अब खुद चंद्रचूड़ ने इसका जवाब दिया है. उन्‍होंने कहा क‍ि एनएचआरसी चेयरमैन पद के लिए उनके नाम पर विचार किए जाने की खबरें गलत’ हैं. देश के 50वें प्रधान न्यायाधीश रहे चंद्रचूड़ ने कहा, ‘‘यह सच नहीं है. फिलहाल मैं रिटायरमेंट होने के बाद की जिंदगी का आनंद ले रहा हूं. जस्‍ट‍िस चंद्रचूड़ 10 नवंबर को अपने पद से रिटायर हो गए थे. एनएचआरसी अध्यक्ष का पद सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अरुण कुमार मिश्रा के एक जून को अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद से रिक्त पड़ा है. पीएम ने बुलाई थी बैठक सूत्रों ने बताया कि 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समिति ने एनएचआरसी के अगले अध्यक्ष का चयन करने के लिए बैठक की थी. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल हुए थे. चयन समिति की सिफारिश के आधार पर राष्ट्रपति द्वारा भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश या शीर्ष न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश को एनएचआरसी का अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है. जस्‍ट‍िस मिश्रा ने जून, 2021 में नियुक्त होने के बाद एनएचआरसी के आठवें अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. कौन करता है चयन एनएचआरसी के अध्यक्ष का चयन करने वाली समिति का नेतृत्व प्रधानमंत्री करते हैं. इस समिति में लोकसभा अध्यक्ष, केंद्रीय गृह मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के नेता तथा राज्यसभा के उपसभापति भी सदस्य होते हैं. जस्‍ट‍िस मिश्रा के रिटायर होने के बाद एनएचआरसी की सदस्य विजया भारती सयानी इसकी कार्यवाहक अध्यक्ष बनीं. पूर्व प्रधान न्यायाधीश एच एल दत्तू और के जी बालाकृष्णन अतीत में मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष रह चुके हैं. Tags: DY ChandrachudFIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 01:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed