Hit and Run: तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों को मारी टक्कर मौके पर ही मौत

यमुनानगर में हुआ हादसा, अनियंत्रित कार ने दो युवकों को मारी टक्कर, पूरी वारदात सीसीटीवी में हुई कैद, हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से हुआ फरार, अब पुलिस मामले की जांच में जुटी.

Hit and Run: तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों को मारी टक्कर मौके पर ही मौत
यमुनानगर. यमुनानगर के पॉश इलाके मॉडल टाउन में एसपी निवास से कुछ ही दूरी पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. सोमवार की देर रात तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार हवा में उछाल दिया. हादसा इतना जबरदस्त था की दोनों युवक हवा में काफी दूर तक उछल कर गिरे और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद आरोपी चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया. पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया. बाइक सवार युवकों की पहचान न्यू हमीदा कालोनी निवासी गगनप्रीत और मनप्रीत के तौर पर हुई है. फरार कार चालक की तलाश में शहर पुलिस छापेमारी कर रही है. खौफनाक वीडियो हादसे की यह खौफनाक तस्वीरें सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं, मौके पर लगे तीन कैमरों के अलग-अलग एंगलों से इस दर्दनाक हादसे को देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बाइक अपनी साइड में धीरे-धीरे चल रही है और अचानक तेज रफ्तार कार आ जाती है. पहली मोटरसाइकिल कार से बच जाती है लेकिन गगनप्रीत और मनप्रीत की बाइक मौत की रफ्तार से आ रही कार की चपेट में आ जाती है. कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी की पलक झपकते ही मनप्रीत और गगनप्रीत हवा में उछले और दूर दुकानों के बंद शटरो पर जाकर गिरे, जिससे दोनों की मौके पर दी दर्दनाक मौत हो गई. कार चालक के नियंत्रण से बाहर थी और वह लापरवाही से उसे भगा रहा था. वहीं पुलिस जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर रजत ने बताया कि मृतक गगनप्रीत और मनप्रीत न्‍यू हमीदा कॉलोनी में रहते थे. दोनों ही अविवाहित हैं और हादसे के समय किसी काम से अपने घर की तरफ जा रहे थे. अचानक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई. फिलहाल कार चालक की पहचान नहीं हो पाई है मगर उसे जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Haryana news, Road accidentFIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 18:12 IST