पश्चिम बंगाल : ‘सितरंग’ के कारण कई इलाकों में बारिश-तेज हवाएं फीकी हो गई दिवाली
पश्चिम बंगाल : ‘सितरंग’ के कारण कई इलाकों में बारिश-तेज हवाएं फीकी हो गई दिवाली
Sitrang Cyclone News: पश्चिम बंगाल में सितरंग तूफान ने लोगों का जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. सोमवार को यह तूफान सागर द्वीप से 260 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में तटीय इलाकों से टकरा गया. इसकी वजह से तटीय बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की आशंका है. पश्चिम बंगाल में इस वजह से लोग दिवाली धूमधाम से नहीं मना सके.
हाइलाइट्सपश्चिम बंगाल के कई इलाकों में सितरंग तूफान का कहरबारिश और हवा ने तटीय जिलों को प्रभावित कियाबेहद भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका
कोलकाता. उत्तर बंगाल की खाड़ी में उठा ‘सितरंग’ तूफान उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ गया है. इसके सोमवार को सागर द्वीप से 260 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में टकराने के बाद मौसम विभाग ने तटीय बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसके परिणामस्वरूप परिणामस्वरूप दीपावली और काली पूजा के उत्सव में खलल पड़ने का खतरा पैदा हो गया है. कोलकाता में सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों को घरों के अंदर रहने के लिए मजबूर कर दिया है.
सोमवार शाम को कोलकाता की अधिकांश सड़कों पर एक सुनसान नजारा था. जबकि, आम तौर पर इस दौरान देवी काली की मूर्तियों के साथ बाजारों में जाने वाले हजारों लोगों से भरा रहता है. रोशनी से जगमग शहर की सड़कों का नजारा भी इस बार तूफान के कारण फीका रहा. हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवा ने राज्य के तटीय जिलों को प्रभावित किया, जबकि कोलकाता में भी हल्की वर्षा के साथ बादल छाए रहे.
110 किमी की रफ्तार से चल सकती है हवा
उत्तर-पूर्वोत्तर दिशा में 33 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा ‘सितरंग’ तूफान दोपहर ढाई बजे सागर द्वीप के दक्षिण-पूर्व में 260 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के ऊपर से गुजरा. अब इसके बेहद भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है. तूफान के कारण 90 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका है. यह हवाएं सोमवार रात तक 110 किमी प्रति घंटे में तब्दील हो सकती हैं.
कहां कितनी हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने कहा कि इसके मंगलवार तड़के तिनकोना द्वीप और बारिसल के पास सैंडविप के बीच बांग्लादेश तट को पार करने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि तूफान के परिणामस्वरूप सोमवार को दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, पुरबा मेदिनीपुर और दक्षिण बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर के आस-पास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी. इसके साथ ही उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना और नदिया जिलों में भी मंगलवार को बारिश होगी.
मौसम विभाग ने दक्षिण असम, त्रिपुरा, मेघालय और मिजोरम में भारी से बहुत भारी बारिश जबकि उत्तरी असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर में सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Cyclonic storm, Kolkata, West bengal newsFIRST PUBLISHED : October 24, 2022, 23:01 IST