HP Elections: पूर्व मंत्री रविन्द्र रवि अध्यक्ष सुरेश कश्यप और संगठन मंत्री पवन राणा में बंद कमरे में गुफ्तगू

HP Polls; देहरा के पूर्व विधायक रविंदर रवि ने विधायक होशियार सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने 5 वर्ष देख लिया विधायक के कार्यों को कि 5 वर्षों में क्या कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा देहरा 5 वर्ष पहले कहां था और अब वर्तमान में कहां पहुंच गया.

HP Elections: पूर्व मंत्री रविन्द्र रवि अध्यक्ष सुरेश कश्यप और संगठन मंत्री पवन राणा में बंद कमरे में गुफ्तगू
ब्रजेश्वर साकी देहरा (कांगड़ा). हिमाचल प्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, संगठन मंत्री पवन राणा और पूर्व मंत्री रविन्द्र सिंह रवि की गुप्त बैठक देहरा के जलशक्ति विभाग के रेस्टहाउस में लगभग दो घंटे चली. रविन्द्र सिंह रवि पूर्व में मंत्री और देहरा से विधायक भी रहे हैं, लेकिन जब से उनकी कांग्रेस में जाने की चर्चा हो रही हैं, तभी से बीजेपी उन्हें मनाने में जुटी हैं. रविन्द्र रवि धूमल गुट के सेनापति हैं. रविन्द्र सिंह रवि की दोनों पार्टियों से एक ही मांग है कि वह बड़ी जिम्मेदारी के साथ सुलह सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. बीजेपी से वह ज्वालामुखी सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. अब मीटिंग में उन्हें मनाने की बात तो हुई, लेकिन जब मीडिया से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मिले तो उन्होंने इन सारी बातों को नकार दिया. सुरेश कश्यप ने कहा कि रविन्द्र सिंह रवि कहीं नहीं जा रहे. यह देखिए…हमारे साथ हैं. वहीं रविन्द्र सिंह रवि ने कहा कि वह बीजेपी के सिपाही हैं और पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जा रहे है. पार्टी जहां से टिकट देगी वहीं से चुनाव लड़ेंगे. दरअसल, जब से परिसीमन हुआ तब से उनकी विधानसभा सीट थुरल खत्म हो गई. रविन्द्र सिंह रवि के सामने मुश्किलें बढ़ती रही हैं. विधानसभा सीट के कुछ हिस्से ज्वालामुखी, कुछ जयसिंहपुर तो कुछ हिस्से सुलह के साथ जुड़ गए, लेकिन रविन्द्र सिंह रवि को टिकट देहरा से मिला, जहां उन्होंने लगभग 15 हजार की लीड से चुनाव जीता. उसके बाद दूसरी बार भी टिकट देहरा से मिली तो यह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे होशियार सिंह से हार गए. अब रविन्द्र सिंह रवि की कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। इसी बीच उनको मनाने के  लिए खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और संगठन मंत्री मनाने पहुंचे हैं। देहरा से रमेश धवाला चुनाव लड़ सकते हैं, जबकि ज्वालामुखी से रविन्द्र सिंह रवि चुनाव लड़ना चाहते हैं. बिडम्बना यह भी है कि देहरा से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह भी बीजेपी के हो गए हैं. इसी बीच उठापटक तेज हो गई है. वहीं ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला भी देहरा को अपनी जन्मभूमि बताने में लगे हैं. नाराज नहीं हैं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे जो आगामी कार्यक्रम चल रहे हैं जैसे कि हमारे हिमाचल की स्थापना के 75 वर्ष का जो कार्यक्रम है उसकी तैयारियों को लेकर हमने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बैठक की. उन्होंने कहा बहुत जल्द ही देहरा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होगा. उन्होंने कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और साथ ही हिमाचल की स्थापना के 75 वर्ष पूरा होने पर हर विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम कर रहे हैं. वहीं रविंदर रवि के भाजपा से नाराज चलने के लेकर पूछे गए सवाल का जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि  रविंदर रवि पार्टी से नाराज कहां हैं, वो नाराज नहीं हैं, बल्कि हम सभी साथ हैं और सभी साथ मिल कर ही चले हैं। उन्होंने कहा टिकट हमारा शीर्ष नेतृत्व ही डिसाइड करता है और जब समय आएगा, तब पार्टी टिकट भी देगी और हम देहरा विधानसभा क्षेत्र में कमल का फूल भी खिलाएंगे. उन्होंने कहा भाजपा बहुत बड़ा परिवार है और छोटी मोटी बातें चलती रहती हैं और हमारा प्रयास है कि हम सब साथ मिलकर चलें और हिमाचल प्रदेश में  फिर से भाजपा की सरकार बने. देहरा के पूर्व विधायक रविंदर रवि ने विधायक होशियार सिंह पर  निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने 5 वर्ष देख लिया विधायक के कार्यों को कि 5 वर्षों में क्या कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा देहरा 5 वर्ष पहले कहां था और अब वर्तमान में कहां  पहुंच गया. उन्होंने कहा अन्य विधानसभा क्षेत्र पहले कहां थे और आज कहां पहुंच गए हैं यह सोचने वाली बात है. अगर वह पार्टी के साथ जुड़े हैं तो पहले पार्टी की भाषा समझे फिर उलूल-जुलूल बयानबाजी करें. उन्होंने कहा कि जैसा परिवार का संस्कार उनको मिलेगा वह वैसा ही करेगा. लेकिन मेरा उनको यह परामर्श है कि अगर आप किसी संगठन से जुड़ गए हैं तो संगठन की बात को मानें. वहीं जब पार्टी छोड़कर दूसरे दल में जाने को लेकर उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं भाजपा पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता हूं, मैंने संगठन खुद खड़ा किया है. मैंने 6 बार कमल के फूल पर चुनाव लड़ा और जीता हूं. एक बार हारा हो तो इसका मतलब यह नहीं कि पार्टी छोड़कर अन्य दलों में चला जाऊं. मैं जहां था, वहीं हूं और वहीं रहूंगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 08:27 IST