गांव के लोगों ने चुनाव आयोग को भेजा लेटर लिखी ऐसी बात एक्शन में आए एसडीएम
गांव के लोगों ने चुनाव आयोग को भेजा लेटर लिखी ऐसी बात एक्शन में आए एसडीएम
Sant Kabir Nagar News: यूपी के एक गांव से हैरान करने वाली खबर है. यहां के लोगों ने मतदान से पहले चुनाव आयोग को लेटर लिख दिया. उस लेटर में ऐसी बात लिखी कि इलाके के एसडीएम तुरंत एक्शन मोड में आ गए और टीम गठित कर दी. आइए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला...
संतकबीरनगर. संतकबीरनगर जिले के एक गांव से हैरान करने वाली खबर आयी है. यहां के सबसे घनी आबादी वाले ब्लॉक इलाके सेमरियावा के करही गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार करने के फैसला किया है. ग्राम पंचायत भवन के पास हाथों में मतदान बहिष्कार के स्लोगन लिखी तख्तियों लेकर जमकर विरोध जताया. गांव के लोगों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोकसभा चुनाव के मतदान के बहिष्कार का फैसला किया.
करही गांव के लोगों ने बीते दिनों स्थानीय प्रशासन और चुनाव आयोग को पत्र भेज कर मतदान बहिष्कार करने का ऐलान कर दिया था. इसके बाबजूद कोई सरकारी अधिकारी या नेता उनकी समस्या जानने नहीं आया. इस वजह से ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का फैसला किया. सेमरियावा ब्लॉक क्षेत्र के करही गांव के दलित बस्ती के रहने वाले लोगों का ये आरोप है कि उनके टोले में कई वर्षों से जल निकासी की समस्या बनी हुई है.
यह भी पढ़ें ‘पासपोर्ट…वीजा कुछ भी नहीं…’ यूपी में पकड़ाया विदेशी नागरिक, मोबाइल जांच में हुआ हैरान करने वाला खुलासा
गांव के लोगों का कहना है कि घर का गंदा पानी घर के आसपास रह जाने से तमाम तरह की संक्रामक बीमारियां हो रही हैं. आरोप है कि मुहल्ले का पानी जिस रास्ते गांव के बाहर जाता है. उस पर गांव के ही कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है. इस कारण गंदा पानी नालियों से बह नहीं पा रहा है. सारा गंदा पानी दरवाजे पर ही जमा हो रहा है. इससे लोग आए दिन मलेरिया, हैजा जैसी बीमारियों के चपेट में आते रहते हैं.
ग्रामीणों का आरोप ये भी है कि उनकी इस समस्या पर प्रशासन ने कभी ध्यान ही नहीं दिया. जिसके कारण उन्होंने मतदान बहिष्कार का फैसला किया है. वहीं इस पूरे मामले पर सदर एसडीएम शैलेश कुमार दुबे का कहना है कि इस मामले में टीम गठित कर दी गई है जल्द से जल्द मामले का निस्तारण कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि संत कबीरनगर जिले में 25 मई को मतदान होगा.
Tags: Loksabha Election 2024, Sant kabir nagar lok sabha election, Sant Kabir Nagar News, UP newsFIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 16:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed