भूख-प्यास से मर गईं 20 गायें लापरवाह अधिकारी 2 जिंदा गायों को भी दफनाने लगे
भूख-प्यास से मर गईं 20 गायें लापरवाह अधिकारी 2 जिंदा गायों को भी दफनाने लगे
Amroha News : हिंदू संगठन बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को जब इसकी भनक लगी तो रात में 12 बजे के करीब वे यहां पहुंच गए, जिसके बाद सीधा आरोप एसडीएम भगत सिंह और गोशाला इंचार्ज पर लगाया... जानें क्या है पूरा मामला...
अमरोहा : उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने आवारा गो वंशिय पशुओं को आसरा दिया है और पूरे प्रदेश में गोशाला बनाए जाने के निर्देश दिए हैं. सीएम गायों से कितना प्रेम करते है ये आए दिन आपने भी देखा होगा, लेकिन आज हम वो तस्वीर अमरोहा से दिखाएंगे, जो आपको झकझोर देगी. जिले के अधिकारी सरकार की फजीहत कराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. यहां एक गोशाला में भूख प्यास से करीब 20 गायों की मौत हो गई. और तो और सरकारी अधिकारियों इन गायों के साथ ही जिंदा गायों को दफना दे रहे थे, जिन्हें हिंदुवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर बचाया.
दरअसल, ये जिले में ऐसा कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी जिले में 100 से अधिक गायों की मौत हो चुकी है. बीती रात फिर अधिकारियों ने सरकार की फजीहत करा दी. जनपद अमरोहा में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रात के अंधेरे में जिंदा गायों को दफनाया जा रहा था. जब इस मामले की खबर बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को लगी तो हसनपुर तहसील क्षेत्र में बनी कान्हा गोशाला पर जाकर उन्होंने हंगामा किया, जिसमे मौके पर पहुंचे इन लोगों ने पाया कि जिंदा गायों को ही जेसीबी से दफनाया जा रहा था. हसनपुर एसडीएम भगत सिंह पर जिंदा गायों को दबाने का आरोप भी लगाया, जिसमें 20 से अधिक गायों की मौत का आरोप लगाया गया है.
पूरा मामला अमरोहा के हसनपुर तहसील के सोहरका कान्हा गोशाला का है, जहां भूख प्यास से गायों की मौत हो रही है. करीब 20 गायों की मौत हो चुकी है और जिंदा गायों को भी जेसीबी से खुदाई कर दफनाया जा रहा था. स्थानीय लोगों को इसकी भनक लगी तो लोगों ने जिंदा गायों को दबाने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
हिंदू संगठन बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को जब इसकी भनक लगी तो रात में 12 बजे के करीब वे यहां पहुंच गए, जिसके बाद सीधा आरोप एसडीएम भगत सिंह और गोशाला इंचार्ज पर लगाया और मौके पर दो जिंदा गायों को दफनाने से बचाया.
विहिप के जिला मंत्री विपिन शर्मा के अनुसार, अधिकारियों की शह पर गायों को जेसीबी से दफनाया जा रहा था. वायरल वीडियो के बाद भी प्रशासन अनजान बना बैठा है. जिले के अधिकारियों ने वहां जाने की जहमत तक नहीं उठाई.
Tags: Amroha news, Cow Rescue Operation, UP newsFIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 11:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed