अब स्मार्ट सिटी में इन नियमों से चलना होगा नहीं तो जेब करनी पड़ेगी ढीली

Saharanpur Smart City: सहारनपुर स्मार्ट सिटी में प्रत्येक चौक चौराहों पर ट्रैफिक लाइट्स लगाई जा चुकी है. जिनका ट्रायल भी किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी में लगे ट्रैफिक सिग्नलों का अब सभी लोगों को वाहन चलाते समय ध्यान रखना होगा. नहीं तो चालान कर दिया जाएगा.

अब स्मार्ट सिटी में इन नियमों से चलना होगा नहीं तो जेब करनी पड़ेगी ढीली
अंकुर सैनी/सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर स्मार्ट सिटी में चयनित है. यहां के लोगों को भी धीरे-धीरे स्मार्ट बनने का काम किया जा रहा है, यानी कि लोगों को स्मार्ट सिटी में किन नियमों से चलना होगा, उसकी जानकारी लोगों को दी जा रही है. वहीं, सहारनपुर वासियों के लिए एक अच्छी खबर है. सहारनपुर स्मार्ट सिटी में प्रत्येक चौक चौराहों पर ट्रैफिक लाइट्स (ट्रैफिक नियंत्रण सिग्नल) स्मार्ट सिटी के द्वारा लगाई जा चुकी है. जिनका ट्रायल किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी में लगे ट्रैफिक सिग्नलों का अब सभी लोगों को वाहन चलाते समय ध्यान रखना होगा, अन्यथा सीसीटीवी के माध्यम से आपका चालान आपके मोबाइल पर तुरंत पहुंच जाएगा. सहारनपुर वासियों को अभी तक ट्रैफिक नियमों की आदत नहीं है. इसलिए किसी भी सिग्नल पर अपने वाहन को दौड़ा देते हैं, लेकिन अब ऐसा करना भारी पड़ेगा. अगर किसी भी व्यक्ति ने ट्रैफिक सिग्नल को तोड़ा तो 1000 रुपए से लेकर 10 हजार रुपये तक का चलान भरना होगा, यानी कि नियम तोड़े तो जेब ढीली करनी होगी. वहीं, चालान भी ट्रैफिक पुलिस कर्मी या फिर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से किया जाएगा. जानें ट्रैफिक लाइट्स लगने के फायदे सहारनपुर स्मार्ट सिटी में ट्रैफिक लाइट्स तो लग चुकी है, लेकिन सड़कों की चौड़ाई कम है, ट्रैफिक पुलिसकर्मी अगर एक साइड को रोकता है तो कुछ ही सेकंड में लंबा जाम लग जाता है, जिस कारण से ट्रैफिक लाइट्स के लगने से शहर में काफी लंबा जाम लगने की स्थिति भी पैदा हो सकती है. वहीं, दूसरी और ट्रैफिक लाइट्स लगने से अब लोगों को नियमों से चलना होगा, नियम तोड़ने वाले पर हजारों रुपए का दंड लगाया जाएगा. साथ ही नियमों से चलने पर दुर्घटनाओं में भी काफी कमी आएगी. क्योंकि लोगों को ट्रैफिक नियमों के दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट इन सभी का भी इस्तेमाल करना होगा. यानी कि पूरे तरीके से अगर आपको स्मार्ट सिटी में एंट्री करनी है तो ट्रैफिक नियम फॉलो करने होंगे. जानें चौराहों पर लगी लाइट्स के बारे में 1 – चमकती हुई लाल लाइट वाहन को रुकने का संदेश देती है. 2 – चमकती हुई पीली लाइट वाहन स्वामी को चेतावनी का संकेत देती है. 3 – चमकती हुई हरी लाइट वाहन स्वामी को आगे बढ़ने की अनुमति देती है. Tags: Local18, Saharanpur news, Smart City ProjectFIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 16:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed