गाड़ियों के शौक को बिजनेस में बदला दिनेश आज हर महीने कमा रहे 3 लाख रुपये
गाड़ियों के शौक को बिजनेस में बदला दिनेश आज हर महीने कमा रहे 3 लाख रुपये
Business Success Story: दिनेश जाधव ने पुरानी गाड़ियों को किराए पर देने के व्यवसाय से नाशिक में अपनी पहचान बनाई. अपने शौक से प्रेरणा लेकर उन्होंने "माऊली एंटरप्राइज़ेस" की शुरुआत की, जिससे वे हर माह 2-3 लाख रुपये कमा रहे हैं.
नाशिक: वैसे तो कई लोग हैं जो अपने शौक को अपनी इनकम का जरिए बना लेते हैं. इन्हीं कुछ लोगों में से एक हैं दिनेश जाधव. दिनेश ने अपने शौक को एक सफल व्यवसाय मॉडल में बदल दिया है. पुरानी गाड़ियों को खरीदने और उनकी देखभाल करने का शौक रखने वाले दिनेश ने इस शौक से कमाई का एक नया रास्ता निकाला है. इस अनोखे व्यवसाय के जरिए उन्होंने नाशिक में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. बता दें कि दिनेश का यह सफर एक मोटरसाइकिल से शुरू हुआ था.
कैसे शुरू हुआ दिनेश का यह सफर
लोकल18 से बात करते हुए उन्होंने बताया कि नाशिक में रहते समय उन्होंने पहली बार MAT मोटरसाइकिल खरीदी थी. इस बाइक पर घूमते समय कई लोगों ने तस्वीरें खिंचवाने की इच्छा जताई. यहीं से प्रेरणा लेते हुए दिनेश ने गाड़ियों को किराए पर देने का व्यवसाय शुरू किया.
व्यवसाय की बढ़ती लोकप्रियता और गाड़ियों का ताफा
शुरुआत एक मोटरसाइकिल से हुई, लेकिन आज उनके पास 7-8 गाड़ियों का ताफा है, जिसमें से 3-4 चार पहिया गाड़ियां भी शामिल हैं. उनकी ये गाड़ियां शादी समारोह या अन्य आयोजनों के लिए 10 से 12 हजार रुपये तक किराए पर उपलब्ध हैं. इस व्यवसाय से दिनेश को महीने में 2-3 लाख रुपये की कमाई होती है.
रॉयल एंट्री के लिए माऊली एंटरप्राइज़ेस से संपर्क करें
यदि आप भी इन गाड़ियों में रॉयल एंट्री लेना चाहते हैं और नाशिक या आसपास के क्षेत्र में रहते हैं, तो दिनेश के माऊली एंटरप्राइज़ेस में जाकर संपर्क कर सकते हैं. रॉयल एंट्री के लिए आप भी इनकी गाड़ियाँ बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको इनके दुकान पर जाकर गाड़ी की बुकिंग करनी होगी. उनकी यह दुकान रजबिहारी लिंक रोड पर चौधरी हॉस्पिटल के पास “माऊली एंटरप्राइज़ेस” नाम से स्थित है. इस स्टार्टअप के जरिए आप भी शानदार गाड़ियों में घूमने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं.
Tags: Local18, Maharashtra News, Special Project, Success StoryFIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 17:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed