राहुल राजनाथ शाह अखिलेश हाथरस हादसे पर नेताओं ने क्या कहा 100 की मौत
राहुल राजनाथ शाह अखिलेश हाथरस हादसे पर नेताओं ने क्या कहा 100 की मौत
हाथरस हादसा उस वक्त हुआ जब बड़ी संख्या में लोग एक सतसंग में पहुंचे थे. प्रवचन चल रहा था. तभी अचानक लोगों के बीच भगदड़ मच गई. भीड़ को काबू करने के लिए पर्याप्त पुलिसबल मौजूद नहीं था. हादसे पर राहुल गांधी, अमित शाह, राजनाथ सिंह ने संवेदनाएं व्यक्त की.
हाइलाइट्स हाथरस में सतसंग के दौरान भारी भीड़ पहुंची थी. भीड़ के दौरान अचानक भगदड़ मचने से यह हादसा हुआ. हादसे पर राहुल गांधी से लेकर मायावती ने संवेदना व्यक्त की.
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के हाथरस में बाबा के सतसंग के दौरान मची भगदड़ के दौरान 60 से ज्यादा लोगों की मौत के मामले में अब राजनीतिक दलों की तरफ से भी प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने जहां संसद में घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की तरफ से भी इसपर बयान सामने आया. उधर, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने भी घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.
राहुल गांधी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं. सरकार और प्रशासन से अनुरोध है कि घायलों को हर संभव उपचार एवं पीड़ित परिवारों को राहत उपलब्ध कराएं. INDIA के सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि राहत और बचाव में अपना सहयोग प्रदान करें.’
मायावती ने कहा, ‘यूपी के जिला हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में काफी संख्या में लोगों की हुई मौत व अनेकों के घायल होने तथा आगरा में भी बौध/भीमकथा के दौरान एक युवक की हुई हत्या अति-दुःखद. सरकार इन घटनाओं की जाँच कर उचित कार्रवाई तथा पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद करे.’
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुःखद हादसे से मन अत्यंत व्यथित है. इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ईश्वर उन्हें यह कष्ट सहने की शक्ति दें. स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के हाथरस ज़िले में हुआ हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन सभी पीड़ितों की हरसंभव मदद कर रही है.’
Tags: Akhilesh yadav, Amit shah, BSP chief Mayawati, Hathras crime news, Hathras news, Hathras News Today, Rahul gandhi, Rajnath SinghFIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 19:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed