केरल में क्या सबरीमाला का सोना ले डूबा 2026 में कहीं ढह न जाए लेफ्ट का किला
केरल निकाय चुनावों के नतीजे सीपीएम की अगुवाई वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) के लिए बड़ा झटका साबित हुए हैं. इन नतीजों को कई लोग सबरीमाला सोना चोरी कांड से जोड़कर देख रहे हैं और सवाल कर रहे हैं कि क्या अगले साल होने वाले केरल विधानसभा चुनाव में कहीं लेफ्ट का आखिरी बचा किला भी ढह न जाए. चलिये इन नतीजों को विस्तार से समझते हैं...