Video: पुणे में धूं-धूंकर जली बस समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया

महाराष्ट्र के पुणे में मंगलवार को राज्य परिवहन की एक बस में आग लग गई, हालांकि उसमें सवार 42 यात्री बाल-बाल बच गए. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना पूर्वाह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे की है.

Video: पुणे में धूं-धूंकर जली बस समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया
पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में मंगलवार को राज्य परिवहन की एक बस में आग लग गई, हालांकि उसमें सवार 42 यात्री बाल-बाल बच गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना पूर्वाह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे की है. उन्होंने बताया कि घटना येरवदा इलाके के शास्त्री चौक के पास तब हुई जब बस यवतमाल जा रही थी. देखें जलती हुई बस का वीडियो- #WATCH | Maharashtra: A state transport (ST) bus caught fire in Pimpalvihir, Amravati today; all 35 passengers who were onboard are safe. pic.twitter.com/6gyFENF8Om — ANI (@ANI) November 1, 2022 ये भी पढ़ें- केजरीवाल का कहर है, दिल्ली-पंजाब की हवाओं में जहर है- वायु प्रदूषण को लेकर हमलावर हुई BJP उन्होंने बताया कि बस चालक और परिचालक ने जब वाहन से धुंआ उठता देखा, तब उन्होंने फौरन बस रोकी और सभी यात्रियों को बस से नीचे उतार दिया. अधिकारी ने बताया कि यात्रियों के उतरते ही आग तेज हो गई और लपटें उठने लगीं. उन्होंने बताया,‘‘इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और बस में लगी आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.’’ अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह अब तक पता नहीं चली है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bus, Fire incident, Maharashtra News, Pune newsFIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 18:47 IST