जरूरत है बारां के राजमल मीणा राजकीय चिकित्सालय अस्पताल के फुल बॉडी चेकअप की

District Hospital: बारां जिला अस्पताल की पुरानी विंग में कई जगहों की हालत जर्जर है. फीमेल वार्ड और मेल वार्ड से लेकर ऑर्थोपेडिक गैलरी सहित कई जगह जर्जर अवस्था में हैं. मरीज राधेश्याम वर्मा का कहना है कि जिम्मेदारों का इस और कोई ध्यान नहीं है. वहीं आमजन को दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है. लंबे समय से मरम्मत नहीं होने के कारण यहां दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.

जरूरत है बारां के राजमल मीणा राजकीय चिकित्सालय अस्पताल के फुल बॉडी चेकअप की
रिपोर्ट : हर्षिल सक्सैना बारां. बारां के राजमल मीणा राजकीय चिकित्सालय अस्पताल की छत से प्लास्टर गिर रहे हैं. दरअसल, इस अस्पताल की पुरानी विंग की छत और दीवारों पर सीलन रहती है. इसकी वजह से फंगस बने रहते हैं. प्लास्टर भी इस सीलन की वजह से कमजोर होता है और वह टूटकर गिरता रहता है. यह जिले का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है, लेकिन इसकी बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है. बारां जिला अस्पताल की पुरानी विंग में कई जगहों की हालत जर्जर है. फीमेल वार्ड और मेल वार्ड से लेकर ऑर्थोपेडिक गैलरी सहित कई जगह जर्जर अवस्था में हैं. मरीज राधेश्याम वर्मा का कहना है कि जिम्मेदारों का इस और कोई ध्यान नहीं है. वहीं आमजन को दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है. लंबे समय से मरम्मत नहीं होने के कारण यहां दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. इस बात पर जिम्मेदार अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधि का कोई ध्यान नहीं है. तीमारदार जगदीश प्रसाद का कहना है कि कई बार भर्ती मरीजों पर छतों से प्लास्टर गिर जाते हैं और आए दिन प्लास्टर गिरते रहते हैं. आलम यह है कि छतों में लगे लंबे सरिये दिखाई देने लगे हैं. वही पुरानी विंग स्थित ऑपरेशन थिएटर में भी यही स्थिति होने के कारण यहां भी खतरा बना हुआ है. बारिश के दौरान छतें टपकती हैं और दीवारों में सीलन के कारण हमेशा फंगस बना रहता है. हड्डी रोग वॉर्ड में भर्ती गुलाब बाई ने बताया कि वॉर्ड की छत खस्ताहाल हो रही है. कई बार छत से प्लास्टर उखड़ कर गिरता है, ऐसे में दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है. वहीं गुलाब बाई ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि अस्पताल में मरीज बीमारी लेकर आता है और स्वस्थ होकर जाता है मगर बारां जिला अस्पताल में भवन जर्जर होने से मरीज के साथ दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. वहीं डॉ. सतीश अग्रवाल, पीएमओ जिला अस्पताल का कहना है कि पुरानी विंग के वार्डन, लैब. एक्स-रे रूम सहित अन्य जगहों पर मरम्मत कार्य किए जाने हैं, इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजे गए हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Baran news, District Hospital, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : November 01, 2022, 18:44 IST