हरियाणा राजस्थान और यूपी में तो अरविंद केजरीवाल का BJP को लेकर बड़ा दावा

अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले यह भी दावा किया कि नरेंद्र मोदी के लिए बीजेपी को वोट देने से अमित शाह प्रधानमंत्री बनेंगे, क्योंकि नरेंद्र मोदी अगले साल 75 साल के होने के बाद रिटायर हो जाएंगे. हालांकि बीजेपी ने केजरीवाल पर भ्रम पैदा करने का आरोप लगाते हुए जोर देकर कहा कि नरेंद्र मोदी ही पूरे 5 साल तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे.

हरियाणा राजस्थान और यूपी में तो अरविंद केजरीवाल का BJP को लेकर बड़ा दावा
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत मिलने के बाद से पूरे जोश में दिख रहे हैं. तिहाड़ जेल से बाहर निकलने के अलगे दिन शनिवार को उन्होंने दिल्ली में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने दावा कि हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार और उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सीटों की संख्या कम हो जाएगी. केजरीवाल ने कहा कि यह उनकी भविष्यवाणी नहीं, बल्कि उन एक्सपर्ट्स, चुनाव विशेषज्ञों और विश्लेषकों की राय है, जिनसे जेल के बाहर निकले बाद पिछले 20 घंटों में उन्होंने संपर्क किया है. सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘जेल से बाहर निकले के बाद पिछले 20 घंटों में मैंने कई विशेषज्ञों से फोन पर बात की है. हर कोई यही कह रहा है कि बीजेपी को बहुमत नहीं मिलने वाला है.’ सीएम केजरीवाल ने इसके साथ ही दावा कि ‘दिल्ली में भाजपा सभी 7 सीटें हार जाएगी. पंजाब में भी भाजपा का यही हश्र होगा. उन्होंने कहा, ‘4 जून को मोदी जी सत्ता में वापस नहीं आएंगे. इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगी और AAP उसका हिस्सा होगी. दिल्ली पूर्ण राज्य बनेगी.’ यह भी पढ़ें- ‘कृष्णा कहां है…’ प्लेन में बार-बार बटन दबाकर एयर होस्टेस को बुला रहा शख्स, पूछ रहा था अजीब सवाल, अब आई शामत इससे पहले दिन में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी के लिए बीजेपी को वोट देने से अमित शाह प्रधानमंत्री बनेंगे, क्योंकि नरेंद्र मोदी अगले साल 75 साल के होने के बाद रिटायर हो जाएंगे. उनके इस बयान ने खासी सियासी हलचल पैदा कर दी. हालांकि बीजेपी ने केजरीवाल पर भ्रम पैदा करने का आरोप लगाते हुए जोर देकर कहा कि नरेंद्र मोदी ही पूरे 5 साल तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे. इस पर AAP प्रमुख ने सवाल किया कि क्या पीएम मोदी अपने लिए पार्टी में लाए गए उम्र के नियम को तोड़ेंगे. सीएम केजरीवाल ने इसके साथ ही दिल्ली शराब घोटाले में अपनी गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘जब मुझे गिरफ्तार किया गया तो मुझे आश्चर्य हुआ कि मेरा अपराध क्या था. मेरा अपराध यह था कि मैंने दिल्ली में स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक बनाए. मेरी एक छोटी सी पार्टी है जो केवल दो जगहों पर है और उनकी इतनी बड़ी पार्टी है. मैंने आपके लिए इलाज मुफ्त कर दिया, लेकिन तिहाड़ में उन्होंने मुझे 15 दिनों तक दवा नहीं दी… वे दिल्ली सरकार को गिराना चाहते हैं.’ Tags: Arvind kejriwal, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Narendra modiFIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 07:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed