वॉरशिप की AC में भरी गई थी गलत गैस हुआ था धमाका मारे गए थे 3 नौसैनिक
NAVY WARSHIP: INS रणवीर में 30 अफसर और 310 सेलर की तैनाती होती है. यह भारतीय नौसेना में साल 1986 में शामिल किया गया था. इस वॉरशिप से ब्रह्मोस मिसाइल दागी जा सकती है. इस वॉरशिप के कमंडिंग अफ्सर पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार भी रह चुके हैं. यह वॉरशिप उस वक्त क्रॉस कोस्ट ऑपरेशनल डिप्लॉयमेंट पर था. जल ही अपने होम बेस विशाखापत्तनम लौटने वाला था.
