गलाकाट प्रतिस्पर्धा फिर भी सफलता पर लगा लिया गले कंपनी ने दी बधाई
गलाकाट प्रतिस्पर्धा फिर भी सफलता पर लगा लिया गले कंपनी ने दी बधाई
Swiggy vs Zomato : बाजार में एक ही बिजनेस करने वाली दो कंपनियां हमेशा एक-दूसरे को पीछे छोड़ने में लगी रहती हैं. लेकिन, बुधवार को भारतीय कारोबार जगत में ऐसा नजारा दिखा जहां दो सबसे कड़ी प्रतिद्वंदी वाली कंपनियां एक की सफलता पर दूसरे को बधाई दे रही हैं.
नई दिल्ली. ‘साथी’ मूवी का यह गाना तो आपने भी सुना होगा, ‘ऐसा भी देखो वक्त आता है, जब अच्छा खासा दोस्त भी दुश्मन बन जाता है.’ ऐसा ही कुछ नजारा बुधवार को भारतीय उद्योग जगत में भी दिखा लेकिन यहां मामला इसका उल्टा था. गलाकाट प्रतिस्पर्धा के इस दौर में जहां समान बिजनेस वाले एक-दूसरे को देखना भी पसंद नहीं करते, वहां एक भारतीय कंपनी ने अपने कड़े प्रतिद्वंदी को उसकी सफलता पर बाकायदा सोशल मीडिया मंच एक्स पर ट्वीट करके बधाई दी है.
हम बात कर रहे हैं ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली दो सबसे बड़ी कंपनियों स्विगी और जोमैटो की. दोनों का काम एक है और दोनों ही अपने-अपने बाजार को बढ़ाने की हरसंभव कोशिश करती हैं. लेकिन, जो नजारा आज सोशल मीडिया पर दिखा, वैसा शायद ही कभी दिखाई देता है. जोमैटो ने खुलेआम अपनी प्रतिद्वंदी स्विगी को शेयर बाजार में लिस्ट होने की बधाई दी. जोमैटो पहले ही शेयर बाजार में आईपीओ के जरिये लिस्ट हो चुकी है.
ये भी पढ़ें – ये तो चमत्कार है! बेटे के पैदा होने पर लगाए थे 10 लाख, 22 साल का हुआ तो बन गया 7.26 करोड़ का मालिक
क्या बोली जोमैटो
स्विगी के शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद जोमैटो ने एक्स पर लिखा, ‘तुम और हम इस खूबसूरत दुनिया में.’ इसके साथ ही एक इमोजी भी शेयर किया है. जोमैटो ने अपने टि्वटर हैंडल पर एक फोटो की पोस्ट भी लगाई है जिसमें स्विगी और जोमैटो साथ दिख रहे हैं. इस फोटो में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की बिल्डिंग दिख रही है और बैनर पर लिखा है, ‘स्विगी अब लिस्ट हो चुकी है.’
स्विगी ने किया ‘शोले’ का रिप्लाई
जोमैटो की इस बधाई पर स्विगी ने भी अपना रिएक्शन फिल्मी अंदाज में दिया है. स्विगी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘यह जय और वीरू जैसा है.’ जय और वीरू बॉलीवुड की सबसे सफल फिल्मों में शुमार ‘शोले’ के फेमस कैरेक्टर हैं. शेयर बाजार में कदम रखते ही स्विगी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये को भी पार कर गया है. धीमी शुरुआत के बाद स्विगी के स्टॉक ने अच्छा-खास हाइक प्राप्त किया है.
शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग
स्विगी के आईपीओ को आज शुरुआत से ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. शुरुआती दौर में स्विगी के शेयर 7.69 फीसदी की उछाल पर थे, जो दोपहर तक आते-आते 15 फीसदी तक पहुंच गए. कंपनी का इश्यू प्राइस 390 रुपये प्रति शेयर था, जो दोपहर 2.40 मिनट पर 450 रुपये के आसपास पहुंच गया था. इसके आईपीओ में खुदरा निवेशकों को कम से कम 14,820 रुपये लगाना जरूरी था, लेकिन आज पहले ही दिन उन्हें हजारों रुपये की कमाई हो गई.
Tags: Business news, IPO, Share marketFIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 15:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed