इलाज कराने आई थी विदेशी हसीना नौजवानों को करने लगी बीमार सामने आया असल चेहरा
इलाज कराने आई थी विदेशी हसीना नौजवानों को करने लगी बीमार सामने आया असल चेहरा
मेडिकल वीजा पर अगस्त 2022 में भारत आई यह विदेशी हसीना ने भारतीय नौजवानों को अपने चंगुल में फंसाकर बीमार बनाना शुरू कर दिया था. यह विदेशी महिला पूरी तरह से अपने मंसूबों में सफल हो पाती, इससे पहले उसे स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया. क्या है पूरा माामला, जानने के लिए पढ़ें ...
Delhi Police: करीब दो साल पहले एक विदेशी हसीना इलाज कराने के बहाने भारत आई थी. भारत आने के बाद इस विदेशी हसीना ने अपना इलाज तो नहीं कराया, पर भारतीय नौजवानों की नई पीढ़ी को बीमार करना जरूर शुरू कर दिया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस विदेशी हसीना के नापाक मंसूबों का पर्दाफाश कर उसका चेहरा अब बेनकाब कर दिया है. साथ ही, स्पेशल सेल ने इस विदेशी हसीना को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया था.
स्पेशल सेल के डीसीपी अमित कौशिक के अनुसार, फेथ राचेल नामक की यह विदेशी महिला मूल रूप से नाइजीरिया के लागोस शहर में रहने वाली है. वह अगस्त 2024 में मेडिकल वीजा पर भारत आई थी. वीजा की अवधि खत्म होने के बावजूद यह विदेशी महिला लागोस वापस नहीं गई. बीते दो वर्षों से वह गैरकानूनी तरीके से भारत में न केवल रह रही थी, बल्कि इंटरनेशनल ड्रग्स कार्टेल का हिस्सा बन हाई प्रोफाइल पार्टियों में शामिल होने वाले नौजवानों की नशों में ड्रग्स का जहर घोल रही थी. यह भी पढ़ें: टेकऑफ के लिए तैयार थी फ्लाइट, तभी प्लेन की दाखिल हुई AIU, सामने आया कुछ ऐसा, फटी रह गई सबकी आंखें… हैदराबाद को टेकऑफ होने के लिए तैयार एयर इंडिया के एक प्लेन से कस्टम एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने करोड़ों रुपए का सोना बरामद किया है. इस मामले में दो यात्रियों को गिरफ्तार भी किया गया है. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.
हाईप्रोफाइल पार्टियों की बन चुकी थी रौनक
चूंकि फेथ राचेल के पास मेस्किलिन नाम का एक ऐसा साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस था, जो भारत के लिए बिल्कुल नया था. लिहाजा, दिल्ली-हरियाणा सहित समीपवर्ती इलाकों में होने वाली पार्टीज में इस ड्रग्स की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही थी. आलम यह था कि यह विदेशी महिला और इसका मेस्केलिन नामक ड्रग दिल्ली-एनसीआर में होने वाली तमाम पार्टीज की रौकन बन चुकी थी. फेथ राचेल कैंडी, टॉफी और फिश प्रोडक्ट्स में मिलाकर मेस्केलिन को अपने ग्राहकों तक पहुंचाती थी और इसके एवज में मोटी रकम वसूलती थी. यह भी पढ़ें: दिल्ली में पार्टियों की रौनक बनी विदेशी हसीना, पूरा करती थी सबकी ‘खास डिमांड’, अचानक सामने आया भयावह राज, फिर… खास डिमांड पूरी करने के एवज में यह विदेशी हसीना दिल्ली और समीपवर्ती इलाकों में होने वाली पार्टी से एक रात में लाखों रुपए बटोर कर ले जाती थी. इस हसीना की पार्टियों में डिमांड एक खास टॉफी की वजह से होती थी. कौन है यह हसीना और क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
महरौली से किया गया था गिरफ्तार
डीसीपी अमित कौशिक के अनुसार, हाईप्रोफाइल पार्टीज में परोसी जा रही मेस्केलिन नामक इस ड्रग्स के बारे में अप्रैल के महीने में पता चला था. करीब चार महीने की जद्दोजहद के बाद फेथ राचेल की पहचान की गई और महरौली इलाके में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के दौरान इसके कब्जे से एक ट्रॉली बैग भी बरामद किया गया था. जिसके भीतर करीब 3.8 किलो मेस्किलिन रखी हुई थी. बरामद हुई मेस्किलिन की कीमत करीब करीब 15 करोड़ रुपए आंकी गई है. यह भी पढ़ें: लंबे रूट की फ्लाइट लेना पड़ गया महंगा, IGIA पहुंचते ही अरेस्ट हुए 2 पैंसेजर, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा… डेढ़ घंटे की दूरी पर स्थिति गंतव्य तक पहुंचने लॉग रूट की फ्लाइट लेने वाले दो यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट में एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान दोनों ने कई चौंकने वाले खुलासे किए है. क्या है पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.
सीक्रेट लैबरोटेरी में तैयार की गई है ड्रग्स
डीसीपी अमिक कौशिक ने बताया कि मेस्केलिन बेहद पॉवरफुल साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस है. इंटरनेशनल ड्रग कार्टेल ने इसको एक सीक्रेट लैबरोटेरी में तैयार किया है. उन्होंने बताया कि मेस्केलिन एक नेचुरल साइकेडेलिक है, जिसे पेरू और इक्वाडोर में पाए जाने वाले मैक्सिकन पेयोट कैक्टस और सैन पेड्रो कैक्टस से तैयार किया गया है. पाउडर, टैबलेट, कैप्सूल या लिक्विड के तौर पर मिलने वाले इस ड्रग को पार्टियों में टॉफी और कैडिंयों में मिलाकर नौजवानों को दिया जाता था.
Tags: Crime News, Delhi news, Delhi police, Delhi Police Special CellFIRST PUBLISHED : August 23, 2024, 14:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed