Nainital: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आने की सूचना पर ठीक की थी सड़क एक महीने में ही फिर पड़ गए गड्ढे

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एमएमएस पुंडीर ने इस बारे में कहा कि जिन क्षेत्रों में गड्ढे पड़े हैं, वहां ढलान तीखा है. बारिश होने से उस क्षेत्र में ज्यादा पानी बहने की वजह से वहां अक्सर गड्ढे पड़ जाते हैं. फिलहाल उस सड़क को जल्द ही ठीक किया जाएगा.

Nainital: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आने की सूचना पर ठीक की थी सड़क एक महीने में ही फिर पड़ गए गड्ढे
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी नैनीताल. इस साल बीते जून के महीने में नैनीताल के भवाली क्षेत्र में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) के आने की सूचना मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग (PWD) हरकत में आया था और भवाली बाजार (Bhowali Market Road) से लेकर घोड़ाखाल तिराहे तक गड्ढों से भरी सड़क को ठीक किया गया था. राष्ट्रपति का दौरा किसी कारणवश स्थगित हो गया, लेकिन उनके आने की सूचना की वजह से बनी रोड एक महीने के अंदर ही खस्ताहाल हो गई. पहली बारिश में ही इस सड़क में गड्ढे पड़ने शुरू हो गए हैं. सड़क खराब होने से स्थानीय लोगों को दिक्कत हो रही है. स्थानीय निवासी बंशीधर दयाल का कहना है कि पूर्व में भी यह सड़क काफी खराब थी. सड़क में गड्ढे ही गड्ढे भरे थे. किसी बड़ी हस्ती के आने की सूचना पर इस रोड को ठीक तो किया गया. वह तो नहीं आए लेकिन रोड एक महीने में ही खराब हो गई और इसमें फिर गड्ढे पड़ गए हैं. जितनी बार इस सड़क को बनाया जाता है, उतनी ही इसकी गुणवत्ता खराब होती जाती है. वहीं, स्थानीय निवासी जगदीश का कहना है कि सड़क के खराब होने से गाड़ी चालकों को काफी परेशानी होती है. कई बार तो दोपहिया वाहन चालक गड्ढे की वजह से गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं. लोक निर्माण विभाग ने कही ये बात लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एमएमएस पुंडीर ने इस बारे में कहा कि जिन क्षेत्रों में गड्ढे पड़े हैं, वहां ढलान तीखा है. बारिश होने से उस क्षेत्र में ज्यादा पानी बहने की वजह से वहां अक्सर गड्ढे पड़ जाते हैं. फिलहाल उस सड़क को जल्द ही ठीक किया जाएगा. बता दें कि भवाली-भीमताल सड़क पर्यटन के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण है. भवाली से घोड़ाखाल या भीमताल जाने वाले पर्यटक यही रास्ता लेते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Nainital news, Nainital tourist places, President Ram Nath KovindFIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 13:15 IST