सड़क पर खड़ी दिखी सरकारी बस युवक का घूमा माथा चलाकर ले गया घर फिर
सड़क पर खड़ी दिखी सरकारी बस युवक का घूमा माथा चलाकर ले गया घर फिर
केरल के कोल्लम जिले में एक युवक आधी रात को बस के इंतजार में खड़ा था. मगर उस वक्त कोई भी बस उसके घर के रास्ते पर जाने के लिए मौजूद नहीं थी. अचानक उसे एक सरकारी बस खाली खड़ी दिखी.
कोल्लम. केरल के कोल्लम जिले में एक युवक आधी रात को बस के इंतजार में खड़ा था. मगर उस वक्त कोई भी बस उसके घर के रास्ते पर जाने के लिए मौजूद नहीं थी. अचानक उसे एक सरकारी बस खाली खड़ी दिखी. यह बस अगले दिन की यात्रा के लिए बस स्टेशन पर खड़ी थी. खाली पड़ी बस को देखकर 23 साल के युवक बिनेश कुमार का माथा घूमा और उसके मन में एक खुराफाती विचार आया. लारी चलाने वाले बिनेश ने चुपके से बस को चालू किया और उसे लेकर अपने घर की ओर बढ़ गया. मगर रास्ते में उसकी मुठभेड़ एक पुलिस की गाड़ी से हो गई.
बिनेश अपने घर के करीब पहुंचा ही था कि एक पुलिस की एक गश्ती गाड़ी को बिना हेडलाइट के आ रही बस को देखकर शक हुआ. पुलिस के रोकने के बावजूद बिनेश नहीं रुका और उनको चमका देने की कोशिश की. अपनी इस कोशिश में वह कामयाब नहीं हो सका. पुलिस ने बस से कूदकर भागते वक्त उसे पकड़ लिया. पकड़ा गया आरोपी, बिनेश कुमार गुरुवार को आधी रात के आसपास अपने घर जाने के लिए बस में सवार होने के लिए पुनालुर बस स्टैंड पर पहुंचा था. लंबे समय तक इंतजार करने के बाद जब उसके रास्ते में कोई बस नहीं आई, तो लॉरी चालक के रूप में काम करने वाले बिनेश ने पास में खड़ी केरल परिवहन निगम की सरकारी की बस को देखा. जिसके बाद उसकी नीयत डोल गई.
VIDEO: अब गिरे तब गिरे! लोहे के 2 खंभे पर टिका है यह अनोखा ब्रिज, बाइक गुजरते ही लगता है थड़थड़ाने, बिहार में एक और पुल गिरने के कगार पर
फिलहाल हाइवे पुलिस की तेज नजर से बिनेश कुमार की करस्तानी छुपी नहीं रह सकी. बस की हेडलाइट न होना और जरूरत से ज्यादा तेज रफ्तार के कारण हाइवे पुलिस की निगाह में बस आ गई. इसके बाद बिनेश कुमार की चोरी पकड़ ली गई. बिनेश कुमार का इरादा चाहे कुछ भी रहा हो. पुनालुर पुलिस ने उसके खिलाफ 30 लाख रुपये की बस चोरी करने का प्रयास करने का मामला दर्ज किया और बाद में उसे रिमांड पर लिया गया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जरूरी कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद बस को केरल राज्य परिवहन निगम को सौंप दिया जाएगा.
Tags: Crime News, Kerala News, Kerala News Today, Theft CasesFIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 09:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed