संसद में लगातार मजबूत हो रही भाजपा आखिर बिना चुनाव कैसे बढ़ रही MP की संख्या

BJP Members: लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली शानदार जीत के बाद से लगातार पार्टी के सदस्यों की संख्या बढ़ रही है. अब ताजा मामला महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे से जुड़ा है. रिपोर्ट के मुताबिक एमवीए के दो सांसद अब भाजपा का दामन थाम सकते हैं.

संसद में लगातार मजबूत हो रही भाजपा आखिर बिना चुनाव कैसे बढ़ रही MP की संख्या
भाजपा इस वक्त दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. उसके पास 10 करोड़ से अधिक कार्यकर्ता हैं. आज पार्टी देश के भीतर भी सबसे बड़ी पार्टी है. केंद्र में उसकी सरकार है. इसके साथ ही देश के करीब-करीब सभी बड़े राज्यों में उसकी सत्ता है. ऐसे में पार्टी को जनता के साथ-साथ निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का भी खूब प्यार मिल रहा है. इसी कारण संसद के दोनों सदनों खासकर राज्यसभा में उसके सांसदों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. राज्यसभा में पार्टी के पास 96 सांसद हैं. अभी महाराष्ट्र और हरियाणा में पार्टी को मिली शानदार जीत के बाद इन सीटों में और बढ़ोतरी होगी. लेकिन, इससे पहले कई अन्य सदस्य उसके साथ आ रहे हैं. इसमें सबसे अहम नाम ओडिशा से बीजद के दो राज्यसभा सांसदों के हैं. लोकसभा चुनाव के बाद ममता मोहंती और सुजीत कुमार ने बीजद छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था. दोनों सांसदों ने कहा था कि राज्य में बीजद को आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है. पार्टी के अपने विचारों से भटक गई है. इस कारण उन्होंने भाजपा का दाम थाम लिया है. बीजद के राज्यसभा सांसद भाजपा में दरअसल, ओडिशा में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव भी हुए थे. दोनों चुनावों में भाजपा को शानदार जीत मिली थी. इस जीत की आंधी में राज्य में करीब ढाई दशक से सत्ताधारी बीजू जनता दल सत्ता से बाहर हो गई. इन चुनावी नतीजों के बाद बीजद के भीतर भी सवाल उठने लगे. उसके दो राज्यसभा सांसदों ने सितंबर महीने में भाजपा का दामन थाम लिया. ओडिशा में राज्यसभा की 9 सीटें हैं जिसमें नौ पर बीजद के सांसद थे. अब दावे किए जा रहे हैं कि बीजद के दो और राज्यसभा सांसद पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले हैं. ऐसा भाजपा के विधायक अशोक मोहंती ने दावा किया है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा में बीजेडी का कोई सांसद नहीं बचेगा. पार्टी के सभी नौ सांसद एक-एक कर भाजपा में शामिल हो जाएंगे. हालांकि बीजद ने भाजपा के इन दावों को खारिज कर दिया है. लोकसभा में भी बढ़ेगी ताकत इस बीच ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि महाराष्ट्र के एमवीए गठबंधन के भीतर की फूट पड़ रही है. महाराष्ट्र में एमवीए को मिली बुरी हार के बाद एनसीपी शरद गुट में भी फूट की खबर है. मीडिया रिपोर्ट में दावे किए जा रहे हैं कि एनसीपी शरद गुट के दो लोकसभा सदस्य पाला बदलकर भाजपा का दामन थाम सकते हैं. शरद गुट के पास लोकसभा में आठ सांसद हैं. लोकसभा में भाजपा के पास अपने दम पर कुल 240 सांसद हैं. Tags: BJP, Parliament newsFIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 10:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed