IGI Airport: कहीं GPS स्पूफिंग शिकार न हो जाएं फ्लाइट! एयरलाइंस की बढ़ी बेचैनी
GPS Spoofing at IGI Airport: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर पहली बार GPS Spoofing का मामला सामने आया है. GPS सिग्नल्स में गड़बड़ी की वजह से कई फ्लाइट्स को जयपुर डाइवर्ट करना पड़ा. DGCA और DIAL अब ILS सिस्टम को जल्द एक्टिव करने में जुटे हैं, ताकि स्थिति सामान्य हो सके.