डॉन की भी नानी निकली यह लड़की चली ऐसी चाल 11 राज्यों की पुलिस को थी तलाश

Bengaluru News: रेने जोशिल्डा एक लड़के से एकतरफा प्यार करती थी. जब युवक ने उसे ठुकरा दिया, तो उसने बदले की भावना से ऐसी साजिश रची, जिसने 11 राज्यों की पुलिस को हिलाकर रख दिया था. हालांकि उसका भेद खुल गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

डॉन की भी नानी निकली यह लड़की चली ऐसी चाल 11 राज्यों की पुलिस को थी तलाश