नार्को टेरर फंडिंग केस में बड़ा एक्शन जम्मू-कश्मीर में 6 ठिकानों पर ED की रेड

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार तड़के जम्मू-कश्मीर के 6 ठिकानों पर छापेमारी की. हेरोइन तस्करी से लेकर आतंकी फंडिंग से जुड़े मामले जांच एजेंसी की रेड चल रही है. पूर्व मंत्री जतिंदर सिंह उर्फ बाबू सिंह (कठुआ) के घर सहित 2 जम्मू और 4 कश्मीर लोकेशन इसमें शामिल है. जांच में पाकिस्तान कनेक्शन भी सामने आया. इस नेटवर्क में सैफुद्दीन, फारूक अहमद नायकू, मुबाशिर फाफू जैसे आरोपी हैं, जो हेरोइन बेचकर करोड़ों जुटाते थे और दुबई के खातों से हिज्बुल मुजाहिदीन तक पहुंचाते.

नार्को टेरर फंडिंग केस में बड़ा एक्शन जम्मू-कश्मीर में 6 ठिकानों पर ED की रेड