गूगल ने दिया 2 लाख करोड़ का ऑफर नहीं बेची कंपनी अब तैयार हुई तो किस कीमत पर
Google New Deal : गूगल ने इजराइल के एक स्टार्टअप को सालभर पहले 2 लाख करोड़ में खरीदने की मंशा जताई थी, तब कंपनी के फाउंडर ने यह कहते हुए मना कर दिया था कि हम आगे और ग्रोथ करेंगे. अब उनका भरोसा रंग लाया और कंपनी का सौदा 3 लाख करोड़ में पूरा होने वाला है.