BPSC पेपर लीक कांड: आरोपी DSP रंजीत रजक पर गृह विभाग का एक्शन विभागीय कार्रवाई शुरू
BPSC पेपर लीक कांड: आरोपी DSP रंजीत रजक पर गृह विभाग का एक्शन विभागीय कार्रवाई शुरू
Bihar News: बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में धांधली से जुड़ा यह मामला साल 2012 का है; जब रंजीत कुमार रजक भागलपुर स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनी डीएसपी के पद पर तैनात थे. धांधली का आरोप लगने के बाद पटना में उनके किराए के फ्लैट पर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी की थी. इस दौरान जूनियर इंजीनियर और ऑडिटर परीक्षा में शामिल कई अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र, एडमिट कार्ड और ओएमआर शीट की कॉपी जब्त की गई थी.
पटना. बीपीएससी पेपर लीक कांड में गिरफ्तार बिहार सरकार कब निलंबित डीएसपी रंजीत कुमार रजक की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. परीक्षा में धांधली से जुड़े एक मामले में भी गृह विभाग ने रंजीत कुमार रजक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है. विभाग ने इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया है; जबकि बीपीएससी पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई यानी EOU जल्द ही डीएसपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने वाली है.
दरअसल, परीक्षा में धांधली से जुड़ा यह मामला साल 2012 का है, जब रंजीत कुमार रजक भागलपुर स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनी डीएसपी के पद पर तैनात थे. धांधली का आरोप लगने के बाद पटना में उनके किराए के फ्लैट पर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी के दौरान जूनियर इंजीनियर और ऑडिटर परीक्षा में शामिल कई अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र, एडमिट कार्ड और ओएमआर शीट की कॉपी जब्त की गई थी.
आर्थिक अपराध इकाई ने 20 अक्टूबर 2012 को रंजीत कुमार रजक को नामजद बनाते हुए अपने ही थाने में केस दर्ज किया था. इस मामले को लेकर साल 2015 में EOU ने रंजीत रजक के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने अपनी रिपोर्ट में रंजीत रजक की गतिविधियों को संदिग्ध बताते हुए उन्हें आर्थिक अपराध अपराध में संलिप्त पाया था. अब परीक्षा में धांधली से जुड़े इस मामले में भी गृह विभाग ने डीएसपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, BPSC exam, Corruption caseFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 09:41 IST