त्रिपुरा में बांग्लादेश सीमा पर मुठभेड़ में बीएसएफ का जवान गंभीर रूप से घायल
त्रिपुरा में बांग्लादेश सीमा पर मुठभेड़ में बीएसएफ का जवान गंभीर रूप से घायल
उत्तरी त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एनएलएफटी (नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा) के संदिग्ध उग्रवादियों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.
हाइलाइट्सघायल जवान गिरिजेश को इलाज के लिए अगरतला लाया गयाउग्रवादियों ने बांग्लादेश के इलाके से बीएसएफ जवानों पर गोलियां चलाईंबीएसएफ जवानों की जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हुई
अगरतला. उत्तरी त्रिपुरा के कंचनपुर अनुमंडल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर एनएलएफटी (नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा) के संदिग्ध उग्रवादियों के साथ हुई भीषण मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि घायल जवान की पहचान बीएसएफ की 145वीं बटालियन के गिरिजेश कुमार के रूप में हुई है, जिन्हें इलाज के लिए अगरतला ले जाया गया है.
अधिकारियों के मुताबिक बीएसएफ की एक टीम कंचनपुर अनुमंडल की सीमा-II चौकी इलाके में एक अभियान पर थी, तभी बांग्लादेश की तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई. पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भारी हथियारों से लैस उग्रवादियों के एक समूह ने बांग्लादेश के रंगमती पर्वतीय जिले के जुपुई इलाके से बीएसएफ जवानों पर गोलियां चलाईं. जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. जिससे दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.
तस्करों से मुठभेड़ में शहीद हुआ BSF का एक जांबाज अधिकारी
उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान बीएसएफ के एक जवान को चार गोलियां लगीं. घटनास्थल पर पहुंचे कुमार ने बताया कि बीएसएफ की तरफ से समन्वित जवाबी कार्रवाई के कारण उग्रवादी ज्यादा नुकसान नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि घटना के बाद भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. क्षेत्र में अभियान भी तेज कर दिया गया है. हम आवश्यक कार्रवाई के लिए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) से इस मुद्दे पर बात करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bangladesh, Bangladesh Border, BSF, BSF jawanFIRST PUBLISHED : August 19, 2022, 15:22 IST