पटना: झपट्टामार गैंग का आतंक इन इलाकों में चलते-चलते खींच लेता है गले से चेन
पटना: झपट्टामार गैंग का आतंक इन इलाकों में चलते-चलते खींच लेता है गले से चेन
Bihar Crime News: बिहार की राजधानी पटना में झपटमारों का आतंक है. राह चलते लोगों के गले से सोने का चेन और हाथ से मोबाइल झपटकर बदमाश फरार हो रहे हैं. बच्चों के गले से लॉकेट काटने वाला गिरोह भी सक्रिय हुआ है. पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं. इन बदमाशों का शिकार बने लोग पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपनी-अपनी शिकायत दर्ज करा चुके हैं. ये मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस भी अपनी कार्रवाई में जुटी है.
हाइलाइट्स पटना में बेखौफ घूम रहे चेन स्नैचरों के गैंग, पटना पुलिस के सामने कंट्रोल करने का बड़ा चैलेंज. एसके पुरी, शास्त्री नगर, एजी कॉलोनी, सचिवालय, राजीव नगर जैसे इलाकों में चलना मुश्किल.
पटना. हाल के दिनों में पटना में एक बार फिर से स्ट्रीट क्राइम काफी तेजी से बढ़ गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि इन स्ट्रीट क्राइम में अपराधियों के टारगेट पर महिलाएं और मॉर्निंग वॉकर्स होते हैं. ऐसा हाल के दिनों में आए आंकड़ों से भी समझ में आता है. हाल के दिनों में जिस तरीके से मॉर्निंग वॉक के दौरान चेन स्नेचिंग, मोबाइल और बैग थेफ्ट की घटना सामने आई है. इससे यह समझा जा सकता है कि पटना में मॉर्निंग वॉकर्स और महिलाएं खास टारगेट पर रहती हैं. अगर बीते कुछ दिनों की बात करें तो 18 दिनों में 31 मामले ऐसे आए हैं. केवल 22 घटनाएं अकेले चेन स्नेचिंग के सामने आई हैं.
पुलिस के अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि एसके पुरी, शास्त्री नगर, सचिवालय, एजी कॉलोनी और राजीव नगर जैसे पॉश इलाकों में पैदल चलने वाले लोग अपराधियों के निशाने पर होते हैं. रूपसपुर को चेन स्नैचिंग हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है. यहां पर केवल 1 सितंबर को ही तीन मामले दर्ज किए गए थे और उस दौरान कुल 5 मामले दर्ज किये गये. 1 सितंबर सुबह 7 बजे के करीब 2 मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकली 45 साल की महिला से IAS कॉलोनी जो कि रूपसपुर थाने के अंतर्गत आता है, वहां एक कार शोरूम के बाहर चेन लूट लिया था. बिलकुल अगले ही घंटे एक और औरत से RPS law कॉलेज के बाहर और करीब 9:30 बजे रात में एक तीसरी चेन स्नैचिंग की घटना रूपसपुर थाने के अंतर्गत ही हुई. पटना के इस्कॉन मंदिर में 8 चेन स्नैचिंग की वारदातें कोतवाली थाने में दर्ज कराई गईं.
पिछले 72 घंटों में कदमकुआं थाने में 3 और एसके पूरी थाने में 1 चेन स्नैचिंग के मामले दर्ज किए गए. पहले मामले में, अलमगंज निवासी 70 वर्षीय कृष्णा रानी, जो अपने बेटे और बेटी के साथ दरियापुर इलाके में डॉक्टर को दिखाने जा रही थीं, को लूट लिया गया. पैदल चल रहे लुटेरों ने ई-रिक्शा के मंदिर के पास रुकने पर उनकी सोने की चेन छीन ली. पुलिस ने अपराधी की पहचान गंगा सागर उर्फ चैलिया के रूप में की और शुक्रवार को अंबेडकर भवन के पास से उसे गिरफ्तार कर चेन बरामद कर लिया. दो मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने ईस्ट लोहनीपुर इलाके में एक महिला से चेन छीन ली, जब वह शुक्रवार को अपने पति के साथ सब्जी खरीदने के बाद घर लौट रही थी. तीसरे मामले में, बोरिंग रोड पर एक महिला का मंगलसूत्र लूट लिया गया, जब वह अपनी बुटीक बंद करके घर लौट रही थी. पीड़िता हेमा कुमारी ने इस संबंध में एसके पुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि वाहन चोरी और चेन छिनतई के मामलों का पता लगाया गया है, और इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. यह संगठित अपराध है. पटना पुलिस पिछले तीन वर्षों में गिरफ्तार किए गए अपराधियों का डेटाबेस तैयार करेगी और उनके अपराध के तरीके और उनके आपराधिक इतिहास को समझने की कोशिश करेगी. उन्होंने कहा कि चेन और मोबाइल छिनतई और अन्य सड़क अपराधों के बढ़ते मामलों पर चर्चा करने के लिए एसपी (कानून व्यवस्था) के साथ बैठक की गई. एसएसपी मिश्रा ने कहा कि कुल मिलाकर रूपसपुर थाना क्षेत्र में चेन छिनतई की आठ घटनाएं हुई हैं, इन मामलों में रूपसपुर पुलिस ने ज्यादातर घटनाओं को सुलझाया है, सिवाय एक के.
Tags: Bihar crime news, Bihar News, PATNA NEWSFIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 15:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed