पांचवीं वंदेभारत ट्रेन का है ये शेड्यूल और किराया यहां जानें
पांचवीं वंदेभारत ट्रेन का है ये शेड्यूल और किराया यहां जानें
Vande Bharat fifth वंदेभारत ट्रेन चेन्नई-मैसूरु के बीच चलेगी. कुल सफर 5 घंटे 10 मिनट का होगा. बीच में तीन जगह ठहराव होगा, लेकिन यात्रियों के चढ़ने उतरने के लिए दो स्टेशन ही होंगे, तीसरे स्टेशन में ट्रेन में पानी आदि भरने के िलए ठहराव है. यह वंदेभारत ट्रेन दक्षिण भारत की पहली है. आइए जानें पांचवीं वंदेभारत ट्रेन का शेड्यूल और किराया.
नई दिल्ली. पांचवीं सेमी हाई स्पीड ट्रेन यानी वंदेभारत ट्रेन को आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बेंगलुरु से झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन चेन्नई-मैसूरु के बीच चलेगी. कुल सफर 5 घंटे 10 मिनट का होगा. बीच में तीन जगह ठहराव होगा, लेकिन यात्रियों के चढ़ने उतरने के लिए दो स्टेशन ही होंगे, तीसरे स्टेशन में ट्रेन में पानी आदि भरने के िलए ठहराव है. यह वंदेभारत ट्रेन दक्षिण भारत की पहली है. रेलवे मंत्रालय के अनुसार छठवीं ट्रेन भी दक्षिण भारत में चलाई जाएगी. आइए जानें पांचवीं वंदेभारत ट्रेन का शेड्यूल और किराया.
आज उद्घाटन के दौरान ट्रेन को स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाया जाएगा. इसके बाद इसके नियमित रूप से चलाया जाएगा. इस ट्रेन का नंबर चेन्नई से मैसूरु 20607 और मैसूरु से चेन्नई 20608 है. ट्रेन सुबह चेन्नई से चलकर मैसूरु और मैसूरु से वापस चेन्नई शाम को आ जाएगी.
ये है शेड्यूल
ट्रेन सुबह 5.50 बजे चेन्नई से चलेगी. रास्ते में पड़ने वाले कटपड़ी जंक्शन में 7.21 बजे पहुंचेगी और 7.25 बजे चल देगी. जोलरपेट्टई स्टेशन में 8.25 बजे पहुंची और ट्रेन में पानी भरने के बाद चलेगी.बेंगलुरु जंक्शन 10.15 बजे पहुंजकर 10.20 बजे चल देगी. 12.20 बजे मैसूर पहुंच जाएगी. वहीं, मैसूर से दोपहर 1.05 बजे चलेगी. बेंगलुरु सिटी स्टेशन में 2.50 बजे पहुंचकर 2.55 बजे चल देगी. 4.50 बजे जोलरपेट्टई में ट्रेन में पानी भरा जाएगा. इसके बाद पटपड़ी जंक्शन 5.36 बजे पहुंचकर 5.40 बजे चल देगी और 7.30 बजे चेन्नई पहुंच जाएगी. इस तरह कुल सफर 5 घंटे 10 मिनट का होगा.
ये होगा किराया
चेन्नई से मैसूरु का चेयरकार का का किराया 1200 रुपये और एग्जीक्यूटिव का किराया 295 रुपये होगा. वहीं मैसूरु से चेन्नई का चेयरकार का किराया 1365रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 24.85 रुपये होगा. वापसी में लंच की वजह से किराया बढ़ रहा है. सुबह जाते समय ब्रेकफास्ट दिया जाएगा.
इन रूटों पर चल रही है वंदेभारत
देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन यानी वंदे भारत एक्सप्रेस वर्तमान में चार रूटों पर चल रही है. पहली वंदेभारत नई दिल्ली-वाराणसी के बची चली. दूसरी नई दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता, कटरा तीसरी गांधीनगर से मुंबई और चौथी नई दिल्ली से अंब अंदौरा स्टेशन हिमाचल के बीच चल रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Indian railway, Vande bharat, Vande bharat train, Vande Bharat TrainsFIRST PUBLISHED : November 11, 2022, 09:40 IST