Earthquake : देर रात आए भूकंप से दिल्ली-एनसीआर समेत हिला उत्तर भारत नेपाल में था केंद्र चीन तक कांपी धरती
Earthquake : देर रात आए भूकंप से दिल्ली-एनसीआर समेत हिला उत्तर भारत नेपाल में था केंद्र चीन तक कांपी धरती
EarthQuake in Delhi-NCR: नेपाल में मंगलवार-बुधवार की देर रात 1.57 बजे आए 6.3 तीव्रता के भूकंप के झटकों से दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत हिल गया. यही नहीं भूकंप के झटके चीन में भी महसूस किए गए.
नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मंगलवार-बुधवार की देर रात 1.57 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की गहराई जमीन के अंदर 10 किमी नीचे थी. सेंटर के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.3 मापी गई.
देर रात आए इस भूकंप से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. लोगों में डर का माहौल था. बहुमंजिला इमारतों में भी लोग अपनी बालकनियों में निकल आए. लोग बता रहे थे कि उन्हें ऐसा लगा जैसे कोई उनका बेड तेजी से हिला रहा है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के ये झटके नेपाल और भारत के साथ ही चीन में भी महसूस किए गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: China, Earthquake, Earthquake News, Indo-Nepal Border, NepalFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 02:55 IST