पटना में घंटे भर में खत्‍म हो जाएगी जलजमाव की समस्‍या सिर्फ टोल फ्री हेल्‍पलाइन नंबर पर करना होगा फोन

PMC News: पटना में बुधवार को मानसून की पहली तेज बारिश हुई. इससे कई जगहों पर जलजमाव जैसी स्थिति पैदा हो गई. इसे देखते हुए पटना नगर निगम ने क्विक रिस्‍पांस टीम बनाई है जो शिकायत मिलने के 1 घंटे के अंदर जलजमाव की समस्‍या से निजात दिलाएगी. इसके लिए बकायदा टोल फ्री हेल्‍पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.

पटना में घंटे भर में खत्‍म हो जाएगी जलजमाव की समस्‍या सिर्फ टोल फ्री हेल्‍पलाइन नंबर पर करना होगा फोन
पटना. बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को झमाझम बारिश हुई. इससे मौसम में ठंडकपन तो घुल गया, लेकिन दूसरी समस्‍याएं भी पैदा हो गईं. इन्‍हीं में से एक जलजमाव की समस्‍या है. बुधवार को भी कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई. जलजमाव की समस्‍या से निपटने के लिए पटना नगर निगम ने क्विक रिस्‍पांस टीम (QRT) बनाई है. इसके साथ ही टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर जलजमाव की सूचना देने के एक घंटे के अंदर जलजमाव की समस्‍या को दूर करने का दावा किया गया है. नगर निगम ने पटना वासियों के लिए नई सुविधा शुरू की है. पटना में जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम पूरी तरह से तैयार है. बुधवार को बारिश हुई और विधानसभा परिसर में जलजमाव हो गया, लेकिन बस कुछ ही मिनटों में नगर निगम द्वारा पानी को निकाल लिया गया. इसी तरीके से पूरे पटना के लिए टीम बनाई गई है. पटना के 75 वार्ड को 19 जोन में बांटा गया है. नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने बताया कि इस बार जलजमाव की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी. 19 जोन में 19 क्विक रिस्पांस टीम तैनात रहेगी. इसके लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. टोल फ्री नंबर 155304 पर फोन करके आप जलजमाव से निजात पा सकते हैं. पटना में झमाझम बारिश: साल 2019 जैसे हालात से बचने के लिए क्‍या है तैयारी? टोल फ्री हेल्‍पलाइन नंबर पर कॉल कर क्‍यूआरटी को जलजमाव के बारे में जानकारी दी जा सकती है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी) आपको बता दें कि अगर आपके इलाके में जलजमाव की समस्‍या है तो आप नगर निगम की तरफ से जारी टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं. कॉल करने के 1 घंटे के अंदर संबंधित जगह से पानी निकाल दिया जाएगा और आपको परेशानियों से दो-चार नहीं होना पड़ेगा. इसके साथ ही साथ नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने बताया कि जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम सीसीटीवी कैमरे की मदद से भी नजर बनाए हुए है. नगर निगम के कंट्रोल रूम में तमाम संप हाउस पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है. साथ ही वहां फोन भी है. अगर कोई भी जलजमाव से परेशान है तो वह फोन करके अपनी समस्या बता सकता है. क्विक रिस्पांस टीम तुरंत उस इलाके में जाएगी और टीम की मदद से वहां से पानी निकाल दिया जाएगा. एक घंटे के अंदर जलजमाव से निजात मिल जाएगा. साल 2019 की तरह लोगों को कई दिनों तक घर में जलजमाव के बीच नहीं रुकना पड़ेगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Patna News UpdateFIRST PUBLISHED : June 29, 2022, 14:08 IST