नौगाम थाने में ब्लास्ट का वीडियो जब्त 2900 KG विस्फोटक से अमोनियम नाइट्रेट के सैंपल लेते समय धमाका
नौगाम थाने में ब्लास्ट का वीडियो जब्त 2900 KG विस्फोटक से अमोनियम नाइट्रेट के सैंपल लेते समय धमाका
श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार देर रात हुआ धमाका एक बड़े आतंकी मॉड्यूल की परतें खोलते हुए सुरक्षा एजेंसियों को हिला गया. फरीदाबाद से बरामद 2,900 किलो IED बनाने की सामग्री की जांच के दौरान यह ब्लास्ट हुआ. पुलिस और FSL टीम अमोनियम नाइट्रेट के सैंपल निकाल रही थी, तभी रात 11:20 बजे जोरदार धमाका हुआ. धमाके में कम से कम 8 पुलिसकर्मी और FSL टीम के सदस्य घायल हुए हैं. इनमें तीन की हालत बेहद गंभीर बताई गई है. धमाके ने पुलिस स्टेशन के भीतर भारी नुकसान किया है. सभी घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया. इस केस को पुलिस ‘व्हाइट कॉलर टेरर इकोसिस्टम’ बता रही है. इसमें डॉक्टरों तक की गिरफ्तारी हुई थी, आरोप है कि ये लोग फंडिंग, लॉजिस्टिक्स, हथियार और बम बनाने की सामग्री जुटाने में सक्रिय थे. देखें, मौके से लाइव रिपोर्ट