बंद नहीं हुए हैं 2000 रुपये के नोट रिजर्व बैंक ने दी बड़ी जानकारी
बंद नहीं हुए हैं 2000 रुपये के नोट रिजर्व बैंक ने दी बड़ी जानकारी
RS 2000 Note : रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को लेकर एक बार फिर बयान जारी किया है. आरबीआई ने कहा है कि इस करेंसी को अभी बंद या अवैध घोषित नहीं किया गया है और यह पूरी तरह से लीगल टेंडर है. सिस्टम में अभी करीब 7 हजार करोड़ से ज्यादा के नोट हैं, जिन्हें लोग दिए गए विकल्पों के जरिये बदलवा या जमा करा सकते हैं.
हाइलाइट्स रिजर्व बैंक ने पिछले साल 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर कर दिया था. इसके बाद से अब तक 3.56 लाख करोड़ रुपये के नोट बैंकिंग सिस्टम में चले गए. आरबीआई ने कहा है कि अभी इन नोटों को लीगल टेंडर बनाए रखा गया है.
नई दिल्ली. रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को लेकर बड़ी जानकारी दी है. आरबीआई ने अपने हालिया बयान में बताया है कि 2000 रुपये के नोट को अभी बंद नहीं किया गया है और इसकी मान्यता बरकरार है. लिहाजा जिन लोगों के पास अब भी 2000 रुपये के नोट हैं, वे लोग इसे बेकार न समझें और बताए गए विकल्पों का इस्तेमाल कर इस नोट को एक्सचेंज या अपने खाते में जमा करा सकते हैं.
आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ने पिछले साल 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर कर दिया था और लोगों से नोट को अपने खाते में जमा कराने या दूसरी करेंसी के बदले एक्सचेंज करने का ऑफर दिया था. आरबीआई ने इस बाबत 19 मई, 2023 को पहली बार जारी अपनी रिलीज में ही सारी बातें स्पष्ट कर दी थीं. इसके बाद से रिजर्व बैंक लगातार इस बारे में अपडेट जारी कर 2000 रुपये नोट की स्थिति बताता है.
ये भी पढ़ें – IRCTC- ट्रेनों में मिलेगा अब ऐसा लजीज खाना, बार-बार आपका जी ललचाएगा खाने को, जानें प्लानिंग
कब शुरू हुआ था नोट बदलना
आरबीआई ने 19 मई, 2023 के बद से अब तक कई बार 2000 रुपये के नोट को लेकर बयान जारी किए हैं. इसके बाद 9 अक्टूबर, 2023 से आरबीआई के 19 कार्यालयों में 2000 रुपये नोट बदलने और इसे ग्राहक के खाते में जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी. इसके अलावा लोगों को इंडिया पोस्ट के जरिये भी 2000 रुपये नोट आरबीआई के कार्यालयों में भेजने की सुविधा दी थी. इसके तहत लोग देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस से यह नोट भेजकर अपने खाते में जमा करा सकते हैं.
अब क्या बोला रिजर्व बैंक
आरबीआई ने 1 सितंबर, 2024 को 2000 रुपये के नोट पर एक बार फिर अपडेट जारी किया है. इसमें बताया है कि 30 अगस्त, 2024 तक बैंकिंग सिस्टम में 2000 रुपये के कुल 3.56 लाख करोड़ रुपये के नोट वापस आ चुके हैं. फिलहाल सर्कुलेशन में महज 7,261 करोड़ रुपये के नोट ही बचे हैं. इस तरह देखा जाए तो कुल वैल्यू का 97.96 फीसदी बैंक नोट वापस सिस्टम में आ चुका है.
अभी पूरी तरह मान्य हैं नोट
रिजर्व बैंक ने कहा है कि भले ही 2000 रुपये के नोट को सर्कुलेशन से वापस ले लिया गया है, लेकिन इनकी वैधता अब भी पूरी तरह बरकरार है. इसका मतलब है कि ये नोट अभी बंद या अवैध नहीं घोषित किए गए हैं. आरबीआई इस नोट को बदलने की प्रक्रिया और सुविधा आगे भी जारी रखेगा, ताकि लोगों को आसानी से अपने पैसे बदलने की सुविधा मिल सके.
Tags: 2000 note, Business news, Indian currency, RBI GovernorFIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 14:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed