नई दिल्ली. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक के बाद एक कई घटनाक्रम सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एनआईए ने पंजाब के दो टॉप पंजाबी सिंगर से पूछताछ की. सिंगर दलप्रीत ढिल्लो और मनकीरत औलक से कई घण्टे तक NIA ने दिल्ली हेडक्वार्टर में पूछताछ की. बता दें कि मनकीरत और ढिल्लो का गैंगस्टर लॉरेश बिश्नोई से लिंक की बात पहले सामने आती रही है, जिसके बाद बमबीहा गैंग मूसेवाला हत्याकांड के बाद सिंगर मनकीरत औलक को धमकी दी गई थी.
पूछताछ के बाद दोनों पंजाबी गायकों को छोड़ दिया गया. हालांकि जरूरत पड़ने पर पूछताछ के लिए दोनों पंजाबी गायकों को फिर से बुलाया जा सकता है. पूछताछ के दौरान दोनो सिंगर्स के एलबम और कई अन्य जानकारी भी मांगी गई. हाल में दो अलग-अलग दिनों में हुई है यह महत्वपूर्ण पूछताछ एनआईए ने दोनो पंजाबी गायकों से की. बता दें कि इसके पहले पंजाबी सिंगर अफसाना खान से भी NIA पूछताछ कर चुकी है.
दिल्ली की एक अदालत ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस को कथित गैंगस्टर दीपक टीनू की ट्रांजिट रिमांड की अनुमति सोमवार को दे दी. पंजाब पुलिस टीनू को मानसा जिला लेकर जाएगी. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजय खनगवाल ने पुलिस की अर्जी स्वीकार कर ली और आरोपी को पंजाब की संबंधित अदालत में पेश करने का निर्देश दिया. दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने पिछले सप्ताह राजस्थान से टीनू को गिरफ्तार किया था। वह एक अक्टूबर को पंजाब पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: NIA, Sidhu Moose WalaFIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 15:52 IST