आज फैसले का दिन! टाटा समूह में रहेंगे मेहली मिस्त्री या हो जाएगी छुट्टी
Mehli vs Noel : मेहली और नोएल टाटा के बीच जारी खींचतान आज अपने परिणाम तक पहुंचने वाली है. टाटा ट्रस्ट में मेहली की दोबारा नियुक्ति को लेकर आज वोटिंग होगी. इस नियुक्ति के खिलाफ नोएल ने पूरी तरह मोर्चा खोल रखा है.