फोर्ट विलियम हुआ विजय दुर्ग इस्टर्न आर्मी हेड क्वार्टर से मिट गई अंग्रेजी छाप

Indian army news: अंग्रेज व्यापार के मकसद से भारत आए और देश को गुलाम बना लिया. ब्रिटिश इंडियन आर्मी ने अंग्रेजों को खूब जंग जिताई. एक से एक वीर सैनिक भी हुए लेकिन कभी किसी का नाम बड़ा नहीं होने दिया. हर जगह या तो ब्रिटिश राज घराने के नाम से जाने जाते है या फिर उनके अफसरों के नाम से. अंग्रेजों से तो आजादी मिल गई थी लेकिन उनकी परछाई से अब आजाद हो रहें हैं

फोर्ट विलियम हुआ विजय दुर्ग इस्टर्न आर्मी हेड क्वार्टर से मिट गई अंग्रेजी छाप